ADVERTISEMENT
home / पैरेंटिंग
डायपर बैग

डायपर बैग में क्या रखना है जानने के लिए काम आएगी ये चेकलिस्ट

यह तो लगभग सभी जानते हैं कि जब कोई पति-पत्नी माता-पिता बनते हैं तो उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। उनके उठने-बैठने से लेकर सोने-जागने तक के तौर-तरीके में बदलाव हो जाता है। ये बदलाव सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कहीं बाहर जाने के प्लान से भी जुड़ा होता है। 

पहले कहीं घूमने जाते वक्त बस उन्हें अपने पहनने के कपड़े पैक करने होते थे, लेकिन अब बच्चे के जरूरत के अनुसार पैकिंग होती है। खासकर जब कोई कपल पहली बार माता-पिता बनते हैं तो उनके मन में बच्चे के बैग के पैकिंग को लेकर कई उलझने होती हैं। ऐसी ही एक उलझन है बच्चे के डायपर बैग की पैकिंग। 

डायपर बैग में क्या-क्या होना चाहिए (Diaper Bag Checklist in Hindi)

भले बच्चे दिखने में छोटे होते हों, लेकिन किसी ट्रिप में उनकी जरूरतें बड़ों से भी कई ज्यादा होती है। ऐसे में हमारे इस खास लेख में हम सफर के दौरान बच्चे के डायपर बैग में रखने वाली कुछ आवश्यक चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

  1. सैनिटाइजर 
डायपर बैग
सैनिटाइजर

आज के समय में सैनिटाइजर एक अति आवश्यक चीज बन चुकी है। खासकर जब बात कहीं जाने की हो। ये बिलकुल जरूरी नहीं है कि सफर के दौरान हर जगह पानी, साबुन या हैंडवॉश मौजूद हो। इसलिए अपने साथ हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें। 

ADVERTISEMENT

बच्चे को डायपर पहनाने से पहले। सफर के दौरान जब भी अपने बच्चे को फीड कराएं या उन्हें प्यार करें तो उससे पहले हाइजीन का पूरा ध्यान रखते हुए हाथों को सैनिटाइज जरूर करें। 

  1. डायपर 

अब जब बात ही डायपर बैग की हो तो इसमें डायपर होना तो जरूरी है। ऐसे में सफर के दौरान हमेशा शिशु के लिए एक्स्ट्रा डायपर कैरी करें। ताकि जब भी आपको जरूरत पड़े तो आपके पास डायपर उपलब्ध हो। बेहतर है आप घंटे के हिसाब से कैलकुलेट करके डायपर का पैकेट रखें, ताकि आपके बच्चे को गीले डायपर में घंटों इंतजार न करना पड़े। 

  1. कपड़ों का सेट 

अगर आप बच्चे के साथ पिक्निक या डे आउटिंग पर जा रही हैं, तो डायपर बैग में एक से ज्यादा जोड़े कपड़े जरूर रखें। अगर बच्चा छोटा है तो हो सकता है दूध पीते वक्त वो अपने कपड़े गंदे कर दे। इसके अलावा, अगर बच्चा चलना सीख चुका है तो हो सकता है वो खेलने का मौका ढूंढ ले और उस दौरान वो अपने कपड़े गंदे कर दे। इसलिए बेहतर है कि आप डायपर बैग में एक्स्ट्रा जोड़ी कपड़े हमेशा कैरी करके चलें। 

  1. बेबी वाइप्स 

बच्चे के कपड़े साफ करने के लिए या यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैर और चेहरे की कोमल त्वचा को साफ करने के लिए वेट वाइप्स डायपर बैग में रखें। ध्यान रहे कि बेबी वाइप्स सौम्य हो। बेहतर है शिशु विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार ही बच्चे के लिए बेबी वाइप्स लें। 

ADVERTISEMENT
  1. बच्चे की उम्र के अनुसार खिलौना 

यात्रा के दौरान कई बार बड़े भी बोर हो जाते हैं। ऐसे में छोटे बच्चे तो और ज्यादा परेशान या चिड़चिड़े हो सकते हैं। इसलिए बच्चे के डायपर बैग में हमेशा उनकी उम्र और उनकी पसंद के अनुसार एक खिलौना जरूर रखें। ऐसा करने से यात्रा के दौरान उनका मन लगा रहेगा और वो अच्छा महसूस करेंगे। 

  1. बेबी लोशन 

शिशु के डायपर बैग में बेबी लोशन या मॉइश्चराइजर जरूर रखें। जब भी ऐसा लगे कि शिशु की त्वचा रूखी हो रही है, तुरंत उन्हें बेबी लोशन या मॉइस्चराइजर लगाएं। हालांकि, ध्यान रहे कि शिशु की त्वचा कोमल व नाजुक होती है। इसलिए शिशु के लिए मॉइस्चराइजर या लोशन शिशु विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार ही लें। 

डायपर बैग के लिए कुछ और अन्य जरूरी चीजें 

डायपर बैग
बच्चों के खिलौने

इन सब चीजों के अलावा भी कई और महत्वपूर्ण चीजें हैं जो डायपर बैग में रखना आवश्यक है, ये कुछ इस प्रकार हैं:

  • हैंड टावल या रूमाल, ताकि बच्चे को दूध पिलाते वक्त अगर उनके कपड़े गंदे हो जाए या आपके हाथ चिपचिप करे तो आप साफ कर सकें।
  • अगर बच्चा पानी पीने लायक हो चुका है तो एक पानी की बोतल रखें।
  • बेबी फूड, अगर बच्चा थोड़ा बड़ा हो गया है और ठोस आहार लेने लगा है तो उसके खाने के लिए कुछ हेल्दी स्नैक जैसे – फल, उबली हुई सब्जी, सैरालेक्स।
  • शिशु विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार कोई एंटी रैश क्रीम। 
  • जरूरी दवाइयां भी जरूर रखें और साथ में फर्स्ट एड किट भी रखें।
  • मौसम के अनुसार बच्चे के ओढ़ने के लिए कोई चादर या छोटा कंबल रख लें। 

डायपर बैग से जुड़े टिप्स 

यहां हम डायपर बैग सेलेक्ट करने व उसे अरेंज करने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है:

ADVERTISEMENT
  • ध्यान रहे हमेशा वॉटरप्रूफ डायपर बैग खरीदें।
  • डायपर बैग थोड़ा बड़ा और ज्यादा कम्पार्ट्मेंट वाला हो ताकि चीजों को रखना आसान हो जाए।
  • अगर कोई लिक्विड पदार्थ आप कैरी करना चाहते हैं जैसे – वॉटर बॉटल या दूध, तो बेहतर है उसे एक अलग पाउच या प्लास्टिक बैग में लें ताकि वो लीक न हो और अगर गलती से हो भी तो डायपर बैग खराब न हो।
  • डायपर बैग की पैकिंग के दौरान एक नोटबुक पर चेक लिस्ट बना लें, ताकि आप सामान को लिस्ट के अनुसार रख सकें और फाइनल चेक करते वक्त मिला सके। ऐसा करने से कोई सामान मिस होने से बच सकता है।
  • सारी चीजें रखने के बाद डायपर बैग को एक बार फाइनल चेक करें जैसे – बैग कितना भारी है, सारी चीजें कम्पार्ट्मेंट में सही से अरेंज हुई या नहीं।

तो ये थी डायपर बैग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ आपका नन्हा मेहमान भी यात्रा के मजे ले तो उनकी जरूरत की चीजें आप सही तरीके से कैरी करें। एक बार जब आप डायपर बैग को सही प्लानिंग के साथ तैयार कर लेंगी तो आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के आराम से पूरी हो सकेगी। वहीं, जब आपको हर बार डायपर बैग की चेकलिस्ट के अनुसार पैकिंग करने की आदत हो जाएगी तो आप आराम से कभी भी यात्रा के लिए तैयार हो जाएंगी।

Pic Credit: Freepik/Pexel

24 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT