दिया मिर्जा का ये व्हाइट कुर्ता लुक है होली के लिए परफेक्ट ऑप्शन, आप भी ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स
दिया मिर्जा के सटोरियल एस्थेटिक लुक्स को एलीगेंट कहा जा सकता है। दिया मिर्जा को रिलैक्स्ड सूट जैसे कि ब्रीजी कुर्ता सेट्स और बिलॉवी ड्रेस काफी पसंद है लेकिन अपने मिनिमल लुक्स में भी वह फैशन गोल्स दे देती हैं और अपने लुक से हमेशा लोगों की आंखों में आ ही जाती हैं। हाल ही में दिया मिर्जा होली सेलिब्रेशन के लिए फैशन गोल्स देते हुए दिखाई दीं और अपनी वॉरड्रोब स्टाइलिंग से उन्होंने हम सबको इंप्रेस कर दिया है।
दिया मिर्जा के व्हाइट अनारकली में हैं ब्रोडरी एंगलाइज एंब्रोइडरी

दिया मिर्जा के इस अनारकली सूट पर ऑपन नीडलवर्क किया गया है, जिसमें ब्रिटिश फार्मसाइड चार्म है। दिया की यह कुर्ती वर्ब की है और इसमें ब्रोडरी एंगलाइज एंब्रोइडरी की गई है जो इसके प्रेजेंस को और भी अच्छा बनाती है। लेकिन सामान्य होने से अलग इस अनारकली में अरेस्टिंग एलीमेंट्स हैं। इस कुर्ते में मल्टी-टायर्ड, थिन टायर्स हैं जो हेमलाइन के नजदीक है। यह कुर्ता silhouette की डेफिनेशन दे रहा है। अंत में व्हाइट ह्यू प्रिस्टीन क्वालिटी दे रहे हैं जो काफी अच्छा लग रहा है। दिया ने अपने इस कुर्ते को मैचिंग फ्लैट्स और अंगूठी के साथ कंप्लीट किया है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि होली का त्योहार नजदीक आ रहा है और इस वजह से ये आउटफिट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसी के साथ ही आपकी अनारकली की खोज यहीं खत्म हो जाती है क्योंकि आप इस तरह का आउटफिट अपने लिए चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
होली की शायरी
होली क्यों मनाई जाती है