बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के रूप में काम करने के लिए लागू किए गए कुछ नियमों के बारे में हमेशा बहुत चर्चा होती है। कुछ लोग कहते हैं कि उनका चयन उन नियमों के आधार पर किया जाता है जो एक एक्ट्रेस बनने के लिए लागू किए गए हैं.. जैसे कि गोरा रंग, अच्छा दिखने वाला फेस कट, स्लिम ट्रीम फिट बॉडी और ठीक-ठाक लंबाई।
कुछ एक्ट्रेसेस ने यह भी स्वीकार किया है कि कई बार उन्हें अपनी फिल्मों से इसलिए हाथ धोना पड़ा है क्योंकि वे मापदंड पर खरी नहीं उतरती थीं। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का बयान इंडस्ट्री का दूसरा पहलू दिखाता है।
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दीया मिर्जा ने कहा कि पिछले 20 सालों से एक्टिंग के क्षेत्र में सक्रिय होने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ कई तरह के भेदभाव देखें।

लुक के चलते मिले कई रिजेक्शन
दिया मिर्जा कई बार अपने लुक की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा है। इस बारे में बात करते हुए ये एक्ट्रेस बताती हैं कि वह हमेशा से ही ऐसे फिल्म मेकर्स के साथ काम करना चाहती थीं जो अलग तरह की फिल्में बनाते हैं। लेकिन ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने की उनकी ख्वाहिश के बीच हमेशा उनका लुक आ जाता था।
सुंदरता बनी अभिशाप
एक्ट्रेस के मुताबिक कई फिल्म मेकर ने उन्हें सिर्फ इसलिए अपनी फिल्मों में नहीं लिया क्योंकि वह बहुत ज्यादा ही खूबसूरत हैं। दिया कहती हैं, “मुझे डायरेक्टर ‘टू मेनस्ट्रीम लुक’ कहकर अच्छी फिल्में ऑफर नहीं करते हैं। मैंने कई अच्छी फिल्मों के ऑफर सिर्फ इसलिए गवाए हैं क्योंकि उनके अनुसार मैं बहुत ज्यादा सुंदर हूं।” वह आगे बताती हैं, “मैं जब भी इस बारे में बात करती हूं तो लोगों को लगता होगा कि शायद मैं ये घमंड में बोल रही हूं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह मेरी लाइफ की ट्रैजेडी है।”
लंबे अरसे बाद फिल्म में वापसी
अक्सर लाइमलाइट से दूर रहने वाली दिया मिर्जा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भीड़’ को लेकर चर्चा में हैं। लॉकडाउन पर आधारित इस फिल्म से दिया मिर्जा एक लंबे अरसे बाद वापसी कर रही हैं। इसमें वह एक ऐसी मां की भूमिका में हैं, जो लॉकडाउन के दौरान अपनी बेटी को हॉस्टल से घर लाने जाती है। फिल्म में दिया के साथ राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, कृतिका कामरा, आशुतोष रान अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स