दीया मिर्जा उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर एथनिक, हर तरह के लुक में एलिगेंट दिखती हैं। एक्ट्रेस के लुक्स के साथ शालीनता उनकी सेकंड स्किन की तरह दिखती है। एक्ट्रेस ने हाल ही में रेड मिडी ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उन तस्वीरों में भी उनका लुक मॉडर्न होने के साथ काफी क्लासी दिख रहा है।
दीया ने डिजाइनर गौरी और नयनिका के कलेक्शन से रेड हॉट ड्रेस स्टाइल किया है जिसमें फुल पॉवर स्लीव्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन है। ड्रेस में रैप पैटर्न की डिजाइन दी गई है।
दीया ने इस ड्रेस को गोल्डन स्ट्रैपी हील्स और गोल्डन ईयररिंग्स से कंप्लीट किया है।
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने ड्यूई लुक अपनाया है और काजल, कंटूरिंग और ग्लॉसी लिप्स से अपना लुक कंप्लीट किया है।
व्हाइट कॉटन सिल्क ड्रेस
कुछ दिनों पहले भी दीया ने अनिता डोंगरे के कलेक्शन से व्हाइट कॉटन-सिल्क ड्रेस स्टाइल किया था जिसमें ब्लू थ्रेड वर्क था।
इंडो वेस्टर्न लुक
दिया मिर्जा ने कुछ दिनों पहले पर्पल कलर में शिबोरी स्ट्राइप्स वाला जंपसूट और जैकेट स्टाइल किया था और एक्ट्रेस का ये लुक भी बहुत कूल और स्टाइलिश था। एक्ट्रेस का ये नैचुरल और हाथ से शिबोरी डाई किया ड्रेस कंफर्टेबल और क्लासी लुक वाला था।
एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम को स्क्रॉल करेंगे तो पाएंगे कि एक्ट्रेस के स्टाइल फाइल में ऐसे कई लुक्स हैं जो शालीन हैं, नैचुरल हैं और सस्टेनेबल भी हैं। एक्ट्रेस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपना वॉर्डरोब अपडेट कर सकती हैं।