सानिया मिर्जा ने कुछ दिन पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि अब वो कुछ मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट लेंगी। इस बार सानिया ग्रैंड स्लैम में आखिरी बार भाग ले रही थी और मिक्स डबल्स के फायनल में सानिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद जब वो ग्रैंड स्लैम में अपनी आखिरी स्पीच जेने पहुंची तो काफी इमोशनल हो गई और रोते हुए दिखी।
“My professional career started in Melbourne… I couldn’t think of a better arena to finish my [Grand Slam] career at.”
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2023
We love you, Sania ❤️@MirzaSania • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/E0dNogh1d0
सानिया ने स्पीच में कहा, अपनी अगर मैं रोती हूं, तो ये खुशी के आंसू हैं। मैं अब भी कुछ और टूर्नामेंट खेलूंगी लेकिन मेरे करियर की शुरुआत मेलबर्न में 2005 में हुई थी जब मैंने 18 साल की उम्र में सेरेना के खिलाफ खेला था। मुझे यहां बार-बार आने और यहां टूर्नामेंट जीतने और यहां कुछ शानदार फाइनल खेलने का सौभाग्य मिला है। मैं अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खत्म करने के लिए इससे बेहतर अखाड़े के बारे में नहीं सोच सकती थी।” मिक्स डबल्स में सानिया के साथ कोर्ट में रोहन बोपन्ना उतरे थे और सानिया ने उन्हें भी धन्यवाद दिया है। सानिया के इस वीडियो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।
Dearest Sania, watching you play as a child in Nizam Club, to becoming the Champ that you are has been an inspiration and privilege. Congratulations on making girls stronger everywhere ❤️ Keep doing good, keep shining. Onwards and upwards 🙌🏼🤗 @MirzaSania https://t.co/GV99qrSx1K
— Dia Mirza (@deespeak) January 27, 2023
दीया मिर्जा ने ट्वीट में लिखा है, डियर सानिया, निजाम क्लब में तुम्हे एक बच्ची की तरह खेलते देखने से लेकर चैंपियन बनते हुए देखना किसी प्रोत्साहन और खास मौके की तरह है। हर जगह लड़कयों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए बधाई। अच्छा करो, चमकती रहो।
Congratulations @MirzaSania on an amazing journey that has left a mark in history and inspired millions of athletes, and thank you for always making India so proud! Wishing you good luck for your next adventure. pic.twitter.com/LBOaPlx80R
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 27, 2023
अनिल कपूर ने भी सानिया के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है, बधाई हो एक ऐसी यात्रा के लिए जिसने इतिहास में अपना एक निशान बना दिया है और करोड़ो एथलीट्स को इंस्पायर किया है। हमारे देश को हमेशा गौरवान्वित करने के लिए धन्यवनाद।
Many congratulations my dear friend @MirzaSania on your glorious career.. you have been an inspiration to a generation- a super achiever that has made every Indian across the globe proud. I wish you only the best for your future endeavours . Much love #SaniaMirza #GOAT𓃵 pic.twitter.com/AywCMsSpQZ
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 27, 2023
रितेश देखमुख ने भी सानिया को बधाई देते हुए उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा है। रितेश ने लिखा है, आप एक पूरी जेनरेशन को इंस्पायर करती हैं और दुनियाभर के सभी भारतीयों को गर्व महसूस कराया है।