बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने साल 2021 में फैंस को सारे सरप्राइज दिये हैं। 15 फरवरी को दूसरी शादी, उसके ठीक डेढ़ महीने बाद मां बनने की खुशखबरी और अब ये जानकारी देकर फैंस को एक बार फिर चौंका दिया कि वह दो महीने पहले यानी 14 मई को ही मां बन चुकी हैं। जी हां, इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर शेयर कर उसके नाम का भी खुलासा कर दिया है।
दीया मिर्जा के घर एक नन्हा मेहमान आ गया है। उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनका नाम अव्यान आजाद रेखी (Avyaan Azaad Rekhi) है। समय से पहले होने के कारण दिया मिर्जा के बच्चे को खास देख-रेख में रखा गया है। दरअसल, दीया ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि दो महीने पहले ही यानि कि 14 मई 2021 को वह एक बेटे की मां बन चुकी हैं। उन्होंने इस पोस्ट में अपने प्रीमैच्यौर बेबी और डिलीवरी के बारे में जानकारी शेयर की है। दीया ने पोस्ट में ये जिक्र किया है उनकी डिलीवरी समय से बहुत पहले हो गई, यानी साफ है कि उन्होंने प्रीमेच्यौर बेबी को जन्म दिया है।
दीया मिर्जा ने बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था और जिंदगी-मौत वाले जैसे हालात हो गये थे। ऐसे में इमरजेंसी उनकी सिजेरियन डिलीवरी करनी पड़ी। उनके बेटे का समय से पहले ही बर्थ हो गया था। प्रीमेच्यौर होने की वजह से उसे 2 महीने तक ICU में रखा गया।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आपका एक बच्चा होने के लिए आपको हमेशा ये फैसला लेना पड़ता है कि आपका दिल आपके शरीर के आस-पास हमेशा रहे। ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। जल्दी पहुंचने के बाद, नवजात आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है।’
एक्ट्रेस ने बताया कि प्रीमेच्यौर डिलीवरी होने की वजह से अव्यान को आईसीयू में रखा गया था। उन्होंने अपने शुभचिंतकों और फैंस का आभार जताया है। दीया ने बताया है कि बच्चा अभी भी अस्पताल में है, जल्द ही उसे घर लाया जाएगा।
प्रीमेच्यौर बेबी होने की वजह से दीया मिर्जा ने ये बात लोगों को नहीं बताई। हालांकि अब सब कुछ ठीक है। दीया मिर्जा और वैभव रेखी अपने बेटे का घर पर स्वागत करने के लिए बेचैन हैं. एक्ट्रेस ने लिखा है कि बेटे के दादा-दादी और बहन समायरा उसे गोद में खिलाने के लिए बेताब हैं।
ADVERTISEMENT
दीया मिर्जा कई बार अपनी अलग सोच और नजरिये के चलते सुर्खियों में रही हैं। 39 साल की दीया मिर्जा ने महिला के पुनर्विवाह के स्टीरियो टाइप्स को तोड़ते हुए बिजनेस मैन वैभव रेखी से शादी की। इसके अलावा उन्होंने अपनी शादी में एक महिला पुरोहित द्वारा रस्मों को पूरा कर सदियों से चली आ रही पुरूष पुरोहित परंपरा को चुनौती दी जोकि वाकई काबिले तारीफ है। इसके बाद उन्होंने शादी से पहले हुई प्रेगनेंसी पर भी डटकर अपनी राय रखी और लोगों के साथ मां बनने की खुशी जाहिर की। हम दीया मिर्जा के जज्बे को सलाम करते हैं और उन्हें मां बनने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।