कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा इस समय प्रेगनेंसी के दिनों को एंजॉय कर रहे हैं और जल्दी ही पेरेन्ट्स बनने के लिए तैयार हैं। हाल ही में इस कपल के दोस्तों ने इनके लिए घर पर इंटीमेट बेबी शॉवर प्लान किया था और इस छोटे से फंक्शन की तस्वीरें आपको अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किए पलों की याद दिलाएगी। इसके साथ ही इन तस्वीरों में वुड बी मॉम विन्नी अरोड़ा का प्रेगनेंसी ग्लो भी आकर्षित करने वाला है।
बेबी शॉवर की ये तस्वीरें टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी, उनके पति मोहित सेहगल, एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ने शेयर की है। सनाया ने बेबी शॉवर की कई तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है क्यूट विन्नी अरोड़ा, धीरज धूपर और आने वाले क्यूटी के लिए सेलिब्रेट करते हुए।
सनाया की इस तस्वीर में विन्नी अरोड़ा ने आयवरी कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें लाइट ब्लैक फ्लोरल प्रिंट बने हैं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करती विन्नी पूरी तरह से मिनिमल और कंफर्टेबल दिख रही हैं और काफी ग्लो भी कर रही हैं।
विन्नी और धीरज के लिए ये पार्टी लेखक गौतम हेगड़े के घर आयोजित की गई थी। गौतम ने भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, आज हमने बहुत स्वीट लोगों को इनवाइट किया था ताकि हम उन्हें स्पेशल फील करा सके। तस्वीरों में एक तस्वीर में सभी सेलेब्स बेबी से जुड़े प्रॉप्स के साथ हैं और साथ में शाइनी पॉम पॉम इस तस्वीर को और भी स्टनिंग बना रही हैं।
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने एक दूसरे को 6 साल डेट करने के बाद 2016 में शादी की थी। धीरज कुछ दिनों पहले कुंडली भाग्य छोड़ने के लिए चर्चाओं में थे। ये भी जानकारी है कि एक्टर ने सुरभि चंदना के साथ नया शो साइन किया है।