दुनिया में अगर कोई सबसे अच्छी और सच्ची दोस्त है तो वह है हमारी स्वीट और क्यूट बहन! एक बहन अपने भाई के लिए पूरा राजस्थान पैदल पार कर सकती है तो सोचिये और क्या क्या कर सकती है।
परी जिसने अपने छोटू से उसके नौेवें बर्थडे से पहले आँखों की रोशनी वापस लाने का वादा कर रखा है और आँखों की रोशनी वापस आएगी जब छोटू शाहरुख़ खान से मिलेगा। शाहरुख़ खान से मिलने के लिए एक बहन और भाई क्या करते हैं यह जानने के लिए आपको करना पड़ेगा 10 जून का इंतज़ार!
जहां शाहरुख़ के फैंस को फैन मूवी का इंतज़ार है वही धनक में शाहरुख़ के एक छोटे फैन को शाहरुख़ से मिलने का इंतज़ार है।
https://youtu.be/7uSpaly_8JQ
यह भी पढ़ें: 17 चीजें जो आप अपनी छोटी बहन से ही सीख सकती हैं
यह भी पढ़ें: ये 11 बातें आती हैं मन में जब बड़ी बहन की शादी होती है