‘देवों के देव महादेव’ फेम एक्टर मोहित रैना एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में घिरे हैं। एक्टर को लेकर ऐसी अफवाहें थी कि शादी के एक साल होने के पहले ही मोहित अपनी पत्नी अदिति शर्मा से अलग हो रहे हैं। इन अफवाहों के पीछे का मुख्य कारण ये था कि एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी थी।
अब मोहित ने अपनी शादी को लेकर चल रही इन अफवाहों का खंडन करते हुए अपनी इंस्टास्टोरी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है और साथ ही ये भी बताया है कि वो अपनी पहली एनिवर्सरी मनाने की तैयारी में हैं। मोहित ने अपनी इंस्टास्टोरी में पहले हिमाचल के खूबसूरत लोकेशन में अपनी सोलो तस्वीर लगाई है। क्या ‘देवों के देव महादेव’ फेम मोहित रैना का हो रहा है तलाक ? इसी साल हुई थी शादी
इसके बाद एक्टर ने सीधे उस वेबसाइट को आड़े हाथों लेते हुए लिखा गहै कि मेरे बारे में ऐसी बेसलेस बातें लिखने के पहले आपलोगों ने मुझसे पूछा भी नहीं। मेरी शादी की तस्वीरें बिलकुल ठीक हैं और सब कुछ सही चल रहा है। मैं हिमाचल प्रदेश में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहा हूं। आप लोगों ने बिना जरूरत के इतना हंगामा कर दिया है। थोड़ा जिम्मेदार बनिए।
मोहित और अदिति शर्मा की शादी साल 2022 के 1 जनवरी के दिन हुई थी और कपल ने अपने लिए इंटीमेट वेडिंग चुना था। डिवोर्स की चर्चाओं को लेकर मोहित ने ई टाइम्स को दिए अपने बयान में कहा है, ये क्या बकवास है। इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं हिमाचल प्रदेश में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहा हूं। वैसे एक्टर ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है कि उन्होंने शादी की तस्वीरें क्यों डिलीट की थी।
काम की बात करें तो मोहित ‘देवों के देव महादेव’ के अलावा ‘बंदिनी’, ’21 सरफरोश – सारागढ़ी 1897′, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे शोज में शानदार रोल के लिए भी जाने जाते हैं। मोहित ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने प्रभावशाली परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींचा था।