बिग बॉस में पैसों को लेकर हुई गोपी बहू और शेफाली के बीच हाथापाई, जानिए कौन हुआ नॉमिनेट
Nahi kar paa rahi apne praja par raj, dekhiye queen @Devoleena_23 ki yeh duvidha aaj! Watch #BiggBoss13 tonight at 10:30 PM.
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 14, 2019
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/JA4OxxN7uI
दरअसल, हुआ यूं कि मंडे को नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने गर्ल्स कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांट दिया। पहली टीम में शहनाज, शेफाली, आरती थे और दूसरी टीम में रश्मि देसाई, माहिरा और देवोलीना। यह टास्क था पैसों को लेकर, जिस टीम के पास ज्यादा पैसा होगा, वह विनर होगा और सामने वाली टीम नॉमिनेट हो जाएगी। घर की क्वीन होने के नाते देवोलीना नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया से सुरक्षित थीं। इस टास्क के चलते लड़कों को रुपयों की गड्डियां दी गईं, जो उन्हें अपनी पसंदीदा टीम को देनी थीं। वहीं लड़कियों को लड़कों से पैसे लेकर अपनी तिजोरी भरनी थी और उसकी रक्षा भी करनी थी। अगर कोई टीम चाहे तो वह विरोधी टीम की तिजोरी से रुपए चुरा भी सकती थी।
टास्क हारने के बाद रश्मि देसाई काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने अबू मलिक से इस बारे में बात भी की। रश्मि का कहना है कि वे तीसरी बार नॉमिनेट हुईं हैं। लोगों को लगता है कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते वे बच जाएंगी मगर ऐसा है नहीं। अबू ने ये बातें सिद्धार्थ शुक्ला को बताईं। इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि रश्मि को रोने की आदत है। इसके अलावा वे और कुछ नहीं कर सकतीं। वहीं एक रोटी को लेकर सभी घरवालों ने रश्मि को सुनाई खरी-खोटी, देखिए ये वीडियो –
Ek roti par se hue saare gharwale @TheRashamiDesai par haavi! Dekhiye kaise hua yeh aaj raat 10:30 baje.
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 15, 2019
Anytime on @justvoot. @vivo_india @beingsalmankhan @bharatpeindia #BiggBoss13 #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/0Bf05LTbrM
अब देखना होगा कि इस हफ्ते कौन-सा लड़का या कौन-सी लड़की घर से बेघर होगी … तब तक के लिए बिग बॉस सीजन 13 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक।
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।