एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही एक्ट्रेस के ऐसे कई एथनिक लुक्स दिखेंगे जिन्हें किसी भी खास मौके पर रिक्रिएट करने का दिल करेगा। ऐसे में जो लड़कियां अपना ब्राइडल ट्रुस्सो ( शादी के बाद लड़की के साथ जाने वाला पूरा सामान) रेडी कर रही हैं या फिर जिन लड़कियों ने हाल ही में शादी की है उनके लिए एक्ट्रेस के शादी लुक्स स्टाइलिंग इंस्पिरेशन देने वाले हैं। फॉलो करें एक्ट्रेस के ये 4 लुक्स-
रेड साड़ी
देवोलीना की तरह ऐसा सिंपल रेड साड़ी अपने कलेक्शन में जरूर रखें ताकि इसे किसी भी हल्के फुल्के मौके पर किसी भी कलर के ब्लाउज के साथ मैच कर सके। देवोलीना ने अपने लाइट थ्रेड वर्क वाली रेड साड़ी को यलो ब्लाउज के साथ मैच किया है।
मैच करें चोकर सेट
एक्ट्रेस की तरह पारंपरिक सिल्क या हैंडलूम साड़ी के साथ चोकर सेट स्टाइल करें। एक्ट्रेस की तरह अपने साड़ी लुक को प्लेन बैंगल्स के साथ कॉम्पिलीमेंट करें।
क्यो ‘गोपी बहू’ कर रही है अपने देवर जी संग शादी! सामने आईं देवोलीना की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें
डीप बैक नेक ब्लाउज
देवोलीना ने ब्लू प्रिंटेड बंगाली कॉटन साड़ी के साथ पिंक कलर का प्लेन, स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया है जिसका बैक नेक काफी डीप है। न्यू ब्राइड इस तरह का प्लेन, स्लीवलेस और डीप नेक ब्लाउज अपने कलेक्शन में जरूर रखें। इनके साथ लहरिया से लेकर बांधनी या सिंपल प्रिंटेड साड़ी को मैच करके एक्ट्रेस की तरह झुमके और बिंदी के साथ स्टाइल करके मॉडर्न लुक पाया जा सकता है।
हवी एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज
देवोलीना की तरह ऐसा हेवी वर्क वाला ब्लाउज कलेक्शन में रखें। इस तरह के ब्लाउज को सिंपल, प्लेन साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं और हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ भी। एक्ट्रेस की तरह अपने साड़ी लुक को बन और गजरे से गॉर्जियस टच देना हमेशा ही अच्छा आइडिया है।