11 दिसंबर को इटली में सीक्रेट वेडिंग करने के बाद विरुष्का ने अपने पहले रिसेप्शन का आयोजन दिल्ली के ताज होटल में किया था। अपनी शादी की तरह ही इस मौके पर भी ‘कपल ऑफ द ईयर’ ने डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के आउटफिट्स पहने थे।
ट्रडिशनल गेटअप में जंचे दोनों
जहां इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हल्के गुलाबी रंग के कपड़ों में कलर कोऑर्डिनेशन किया था, वहीं अपने रिसेप्शन में अनुष्का ने लाल रंग की बनारसी साड़ी और विराट ने बंदगले वाला काला कुर्ता पहना था। पारंपरिक परिधानों में तैयार इस जोड़े के आउटफिट्स मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किए थे। इनकी शादी के खास आउटफिट्स भी सब्यसाची ने ही डिज़ाइन किए थे। डिज़ाइनर सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों के आउटफिट्स से जुड़े राज़ बताए हैं।
यहां तैयार हुई थी अनुष्का की साड़ी
अनुष्का की रिसेप्शन वाली लाल साड़ी बनारस की पीली कोठी के कारीगरों ने तैयार की थी। सब्यसाची ने लिखा कि भारतीय दुल्हनें लाल के बिना अधूरा महसूस करती हैं। उन्हें अपनी शादी के किसी न किसी फंक्शन में तो लाल रंग के परिधान पहनने ही होते हैं। इसलिए अनुष्का ने अपने रिसेप्शन के लिए इस खास रंग को चुना। उनका मानना है कि आने वाले महीनों में बाज़ारों में इस साड़ी की कॉपी मिलने लगेगी, जिसका मतलब है कि लाखों कारीगरों के बच्चे फिर से स्कूल जा सकेंगे। लाल बिंदी, सिंदूर और बालों में लगे मोगरे ने अनुष्का के पारंपरिक लुक को कंप्लीट कर दिया था।
विराट ने भी किया खास काम
विराट ने ब्लैक टेक्सचर्ड सिल्क सिग्नेचर बंदगला, सिल्क का सफेद कुर्ता और हाथ से बुना हुआ ब्रोकेड का चूड़ीदार पहना हुआ था। उन्होंने अपने कंधे पर जो पश्मीना शॉल डाला हुआ था, उसे कश्मीरी कारीगरों ने तैयार किया था और वह सब्यसाची के ‘कश्मीर रिवाइवल’ प्रोजेक्ट का भी हिस्सा है। उनके बंदगले के बटन 18 कैरेट गोल्ड के हैं। उन्होंने सब्यसाची की मोजरी पहनी हुई थी। अपने इस लुक से वे अपनी नई दुल्हन को बहुत ही एलीगेंट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे।
मोदी ने दिए लाल गुलाब
अनुष्का और विराट के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। उन्होंने इस नए जोड़े को उपहार स्वरूप गुलाब के दो फूल दिए थे। देखा जाए तो पीएम ने नए जोड़े को बेहद सोच-समझकर यह तोहफा दिया क्योंकि लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। पीएम के हाथों से यह नायाब तोहफा पाकर अनुष्का काफी खुश नज़र आ रही थीं। गौरतलब है कि रिसेप्शन के एक दिन पहले ही विराट और अनुष्का इस कार्यक्रम के लिए खुद पीएम को इनवाइट करने गए थे।
गुरदास मान के ‘सजना वे सजना’ पर थिरकते विराट और अनुष्का
एक-दूसरे में खोए हुए विरुष्का
इस कपल को हमारी ओर से आगामी जीवन की ढेरों शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें :
विराट कोहली ने मैच जीतकर रोमांटिक अंदाज़ में मनाया अनुष्का शर्मा का जन्मदिन
वरुण धवन के साथ ‘सुई धागा’ थामे नज़र आएंगी अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने रीक्रिएट किया ‘सुई धागा’ वाला वायरल सीन, वरुण धवन भी बने शिकार