home / फैशन
डिजाइनर ब्लाउज की तलाश है तो देखें टॉप डिजाइनर्स के ये खूबसूरत ब्लाउज

डिजाइनर ब्लाउज की तलाश है तो देखें टॉप डिजाइनर्स के ये खूबसूरत ब्लाउज

आजकल के डिजाइनर जमाने में जहां ड्रेसेज़ ही नहीं, बल्कि सबकुछ डिजाइनर हो चला है, साड़ी या लहंगे से ज्यादा डिजाइनर ब्लाउज की मांग है। और आजकल तो कितनी ही तरह की स्लीव्ज़ चलन में हैं, तो फिर ब्लाउज की डिजाइन की भी कहां कमी है। हम यहां आपको बड़े- बड़े नामी फैशन डिजाइनर्स के हाउस से लेकर आए हैं 6 तरह के डिजाइनर ब्लाउज जिन्हें आप अपने टेलर को दिखाकर अपने लिए भी ठीक ऐसा ही डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती हैं। ब्लाउज की बाजू के डिजाइन

1. ट्रेंडी ऑफशोल्डर डिजाइनर ब्लाउज

जानीमानी डिजाइनरअर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया यह यलो ब्लाउज किसी को भी क्लीन बोल्ड करने के लिए काफी है। इसकी खासियत यही है कि इसमें बहुत ज्यादा काम या एम्ब्रॉयडरी भी नहीं है और फिर भी यह बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस डिजाइनर ब्लाउज को तो आप खुद भी बना सकती हैं, बस एक खूबसूरत लेस की जरूरत है। 

2. सर्दियों के लिए उपयुक्त डिजाइनर ब्लाउज 

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने लक्स गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला द्वारा डिज़ाइन किया हुआ यह डिजाइनर ब्लाउज पहना और सभी के आकर्षण का केंद्र बनीं। आप भी इस तरह का डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसकी खासियत यही है कि यह फुल स्लीव्ज़ में है, और यह फुल स्लीव्ज़ डिजाइनर ब्लाउज आजकल की कड़ाके की ठंड से भी आपको बचाएगा।

3. सब्यसाची का राउंडनेक डिजाइनर ब्लाउज

जानीमानी अभिनेत्री श्रीदेवी ने यहां आजकल चर्चा में चल रहे फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज पहना है। इससे पहले तापसी पन्नू और अब यहां श्रीदेवी के इस डिजाइनर ब्लाउज को देखकर तो यही पता लगता है कि छोटा राउंड नेक आजकल काफी ट्रेंड में है। आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कीजिए और अपने लिए बनवा लीजिए ऐसा ही डिजाइनर ब्लाउज। 

ADVERTISEMENT

4. डोरी नेक डिजाइनर ब्लाउज

फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिज़ाइन किये गए इस ब्लाउज की वाकई तारीफ करनी पड़ेगी, क्योंकि आप ही देख लीजिए कि यह कितनी सारी एक्ट्रेसेज की पसंद है। इस तरह फ्रंट में डोरी का इस्तेमाल तो हमने भी पहली बार ही देखा है, वरना अब तक तो डोरी का इस्तेमाल डिजाइनर ब्लाउज के बैक में ही किया जाता रहा है। हां ब्लाउज प्रिंट में हो या प्लेन कलर में, यह आप खुद ही अपनी साड़ी या लहंगे के हिसाब से तय कर सकते हैं। 

5. वेडिंग ब्रिगेड का खूबसूरत डिजाइनर ब्लाउज

वेडिंग ब्रिगेड ने अपने इंस्टाग्राम पर डिजाइनर ब्लाउज की यह फोटो शेयर की है, इसे देखने के बाद हम इसे आपसे शेयर करने से खुद को रोक न सके, क्योंकि यह हमें तो बहुत पसंद आया है। इसकी एम्ब्रॉयडरी, इसका काम और इसका यूरोपियन कलर इसकी खासियत है। हां, इसे खुद बनवाना ज्यादा आसान नहीं है। 

6. पार्टीवियर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला द्वारा ब्राइडल वियर या पार्टी वियर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज किसी भी पार्टी की शान बन  सकता है। इसकी खासियत इसकी एम्ब्रॉयडरी है। आप अगर अपनी या अपनी फ्रेंड की शादी के लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं।

इसे भी देखें-

ADVERTISEMENT
08 Jan 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text