जैसे- जैसे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे- वैसे सोशल मीडिया और फैंस के बीच इनकी शादी का एक्साइटमेंट भी बढ़ता जा रहा है। हर तरफ बस दीपवीर की शादी की ही चर्चा है। दीपिका के लहंगे से लेकर रणवीर के आउटफिट्स को देखने का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। दोनों की शादी 14 व 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो से हो रही है। इस शुभ मुहूर्त के लिए रणवीर और दीपिका भी इटली पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि 10 नवंबर को दोनों एक साथ मुंबई एयरपोर्ट से इटली के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान ये कपल मैचिंग आउटफिट में नजर आया। दुल्हन बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण व्हाइट हाई नेक टॉप और पेंसिल स्कर्ट में देखी गईं जबकि रणवीर सिंह ने बंदगला सूट कैरी किया था।
#DeepVeer: 20 लाख का मंगलसूत्र पहनेंगी दीपिका पादुकोण, देखें रणवीर सिंह की हल्दी की भी तस्वीरें
लीक हुई वेन्यू की तस्वीरें
दीपिका- रणवीर की शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है। शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही न्यौता दिया गया है। इस लिस्ट में शाह रुख खान, फराह खान और संजय लीला भंसाली का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि बाद में दोनों मुंबई व बैंगलुरू में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। मगर शादी और रिसेप्शन से पहले हम आपके लिए लेकर आए हैं लेक कोमो की उस खूबसूरत विला की तस्वीरें जहां ये दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हाल ही में लेक कोमो के इस शानदार विला में हो रही शादी की तैयारियों की पहली तस्वीर सामने आई है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
#DeepVeer: शुरू हुई दीपिका रणवीर की शादी की रस्में, देखिए तस्वीरें
इसी बीच विला के अंदर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखकर ही आप शादी की भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं…
शादी के बाद शाहरुख के मन्नत जैसे 70 करोड़ के बंगले में रहेंगे दीपिका- रणवीर
दीपिका बनेंगी सब्यसाची ब्राइड
कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि दीपिका पादुकोण अपनी शादी में किस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी। मगर अब हाल ही में आये एक वीडियो से इस बात पर मुहर लग चुकी है कि अनुष्का शर्मा की तरह दीपिका पादुकोण भी फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा अपनी शादी में पहनने जा रही हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका- रणवीर के साथ उनका सामान भी इटली पहुंच रहा है, जिसमें एक शख्स सब्यसाची का शॉपिंग बैग लेकर दीपिका- रणवीर के साथ इटली रवाना हो रहा है।
अब इंतज़ार है तो बस इस ग्रेंड वेडिंग के शुरू होने का…
इमेज सोर्सः Instagram
दीपिका पादुकोण का ब्राइडल मेकअप कर सकते हैं ये जाने माने मेकअप आर्टिस्ट