रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने बेंगलुरु रिसेप्शन (reception) की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। ये दोनों अपनी शादी की हर रस्म से लेकर बेंगलुरु रिसेप्शन तक के हर लुक में बेहद रॉयल लग रहे हैं। इनकी तस्वीरों से ही इनके बेइंतेहा प्यार का अंदाज़ा भी लगाया जा सकता है।
लेक कोमो में प्राइवेट वेडिंग करने के बाद अब दीपवीर (Deepveer) ने अपने पहले रिसेप्शन का आयोजन बेंगलुरु के ‘द लीला पैलेस’ में किया है।
दीपवीर के बेंगलुरु रिसेप्शन की खास बातें
इन दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रिसेप्शन की पहली तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें ये दोनों किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे हैं।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने रिसेप्शन की हर फोटो में एक- दूसरे की आंखों में खोए हुए नज़र आ रहे हैं। खासतौर पर रणवीर तो दीपिका पर से अपनी नज़रें हटा ही नहीं पा रहे हैं।
दीपवीर के बेंगलुरु रिसेप्शन का सारा इंतज़ाम दीपिका पादुकोण की मां उज्जला पादुकोण ने किया था। उन्होंने ‘द लीला पैलेस’ होटल में खुद जाकर फूड टेस्टिंग भी की थी, जिससे कि मेहमानों की आवभगत में कोई कमी न रहे। दीपिका ने अपनी ज़िंदगी के इस खास मौके पर अपनी मां की गिफ्ट की हुई गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी थी। वहीं, रणवीर सिंह फैशन डिजाइनर रोहित बल के क्रिएशन में नज़र आए थे। अपने ट्रैडिशनल आउटफिट में यह कपल बेहद रीगल नज़र आ रहा था।
View this post on Instagram
बेंगलुरु रिसेप्शन के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई में भी एक रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।
ये भी पढ़ें –
सब्यसाची ने कुछ यूं सजाया अपनी दुल्हन दीपिका को
दीपवीर – वायरल हुई दीपिका- रणवीर की शादी की पहली तस्वीर
दीपिका पादुकोण ने की रणवीर सिंह के साथ ऐसी शरारत…
प्राइवेट वेडिंग के बाद बॉलीवुड ने दीं दीपवीर को खास बधाइयां
मेहंदी की रस्म में देखें दीपिका पादुकोण का रॉयल अंदाज़
दीपवीर – दीपिका को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे रणवीर सिंह
शादी के बाद 70 करोड़ के बंगले में रहेंगे दीपवीर