बॉलीवुड के हॉट कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। छह साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद आखिरकार 14- 15 नवंबर को इन दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है।
वायरल हुई पहली तस्वीर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को कोंकणी रीति- रिवाज से शादी की थी और 15 नवंबर को सिंधी रिवाजों से।
प्राइवेट वेडिंग के बाद दीपवीर को मिलीं बॉलीवुड से बधाइयां
उससे पहले 13 नवंबर को संगीत व मेहंदी की रस्में हुई थीं, जिसमें गायिका हर्षदीप कौर और सुधा मुदगल ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी। दीपवीर की शादी व उससे पहले की सभी रस्में इटली की खूबसूरत लोकेशन लेक कोमो में संपन्न हुई थीं। मीडिया व इनके फैन्स को लंबे समय से इनकी शादी की फोटो का इंतज़ार था, जो कि अब उनके सामने आ चुकी है। आप भी देखें दीपवीर (Deepveer) की शादी की एक झलक। दीपिका ने खुद शेयर की अपनी शादी की पहली फोटो।
गोविंदा व अनिल के गानों पर नाचे दूल्हे राजा
दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह की शादी को इस साल की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी वेडिंग माना जा रहा है।
दीपवीर : बेहद खास है दीपिका और रणवीर की शादी का मेन्यू
इस डेस्टिनेशन वेडिंग के वेन्यू तक पहुंचने के लिए इनके मेहमानों को बोट का सहारा लेना पड़ा था। 15 नवंबर को, यानी कि शादी के दूसरे दिन दूल्हे राजा रणवीर सिंह अपने दोस्तों के साथ एक बोट पर पंजाबी स्टाइल में नाचते हुए विला डेल बालबियानेलो तक पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि अपनी शादी के खास मौके पर रणवीर सिंह ने गोविंदा और अनिल कपूर के गानों पर खूब डांस किया।
कोंकणी रिवाज से हुई सगाई, भावुक होकर रो पड़ीं दीपिका
फोन की थी सख्त मनाही
इस मच अवेटेड वेडिंग में सिक्योरिटी का खास इंतज़ाम किया गया था। दीपवीर नहीं चाहते थे कि उनकी शादी की किसी भी रस्म की फोटो उनकी इजाज़त के बगैर लीक हो और इसीलिए मेहमानों के फोन के कैमरा पर स्टीकर्स लगा दिए गए थे। इस दौरान दीपवीर व उनके परिजनों की कुछ धुंधली फोटोज़ ज़रूर शेयर हुई थीं पर वे इतनी दूर से क्लिक की गई थीं कि कुछ भी साफ नज़र नहीं आ रहा था। दीपिका व रणवीर ने अपनी शादी में सिर्फ 30- 40 मेहमानों को ही इनवाइट किया था।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बधाई!
ये भी पढ़ें –
शादी के बाद 70 करोड़ के बंगले में रहेंगे दीपिका- रणवीर