विरुष्का की सीक्रेट वेडिंग के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड की हॉट जोड़ी ‘दीपवीर’ भी जल्द शादी के बंधन में बंध सकती है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फैंस अब इस रील लाइफ जोड़ी को रियल लाइफ जोड़ी के तौर पर देखने के लिए बेचैन हैं।
परिवारों की मिली मंजूरी
बॉलीवुड गॉसिप्स की मानें तो पिछले हफ्ते दीपिका पादुकोण के पेरेंट्स रणवीर सिंह की फैमिली से मिलने के लिए बेंगलुरू से मुंबई आए थे। दोनों के परिवार दीपिका के घर पर मिले थे और शायद वहीं उन्होंने ‘दीपवीर’ की शादी की डेट भी फिक्स की थी। खबरों के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद दोनों के परिवार वर्ली स्थित ‘फोर सीज़न’ रेस्त्रां में डिनर के लिए भी गए थे। हालांकि, अभी तक इस पर किसी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है पर मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों की शादी की खबर वायरल हो रही है।
ऐसी वेडिंग चाहते हैं दीपवीर
गॉसिप्स की मानें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी विरुष्का की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं, जबकि रणवीर के पेरेंट्स चाहते हैं कि इनकी शादी मुंबई से ही हो। दरअसल, रणवीर के काफी रिश्तेदार मुंबई में रहते हैं और उनके पापा अपने बेटे की शादी में उन सभी को इनवाइट करना चाहते हैं। अभी दोनों बॉलीवुड स्टार्स भले ही अपनी शादी की खबर पर चुप्पी साधे हुए हैं पर मीडिया में खबर आम है कि यह शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से संपन्न हो सकती है। वेडिंग वेन्यू के तौर पर मुंबई के कई बड़े होटलों के नामों पर विचार किया जा रहा है।
शुरू हो चुकी है शॉपिंग
गॉसिप गलियारों की मानें तो दीपिका पादुकोण आजकल अपनी शादी की शॉपिंग में बिज़ी हैं। जहां रणवीर अपनी अपकमिंग मूवी ‘गली बॉय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहींं कहा जा रहा है कि दीपिका शादी की शॉपिंग के लिए लंदन में हैं। खास बात तो यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे वहां अकेले नहीं गईं हैं, बल्कि रणवीर के पेरेंट्स भी उनके साथ वहां गए हैं। कुछ समय पहले रणवीर और दीपिका को ‘पद्मावत’ की स्क्रीनिंग पर साथ जाते हुए देखा गया था। अब उनके फैंस उन्हें रियल कपल के तौर पर देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
विरुष्का की ग्रैंड इटली वेडिंग के बाद अब हमें भी ‘दीपवीर’ की शादी का खासा इंतज़ार है। डिंपल गर्ल दीपिका को दुल्हन के रूप में देखने के लिए हम भी उत्साहित हैं।
PHOTOS : INSTAGRAM