बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर पति रणवीर सिंह के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस नोट को शेयर किया था। नोट की शुरुआत में लिखा है, ”अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए” और उन्होंने इस नोट को रणवीर सिंह को डेडीकेट किया।
दीपिका ने अपने बेस्टफ्रेंड से शादी करने की अहमियत के बारे में इस नोट में बताया है। उन्होंने कहा है कि आप जिस इंसान से प्यार करते हैं उसके साथ एक स्ट्रॉन्ग या फिर हैप्पी फ्रेंडशिप बिल्ड करें। कोई ऐसा जो केवल आपके लिए अच्छा ही न बोले बल्कि आपके साथ में हंसे भी – एक ऐसा इंसान जिसके साथ आप इतना हंसे कि पेट दर्द हो जाए। उन्होंने विट और हीलिंग पावर के सिग्निफिकेंस के बारे में बात की। दीपिका का मानना है कि जिंदगी बहुत छोटी है किसी को प्यार न करने के लिए खासकर वो जिसके साथ आप जैसे हैं वैसे रह सकते हैं और फूल जैसा एक्ट कर सकते हैं।
इस नोट में उन्होंने किसी ऐसे को ढूंढने की भी बात की जो आपके मुश्किल वक्त में आपके साथ हो, कोई ऐसा जिसके साथ आप अपने मुश्किल वक्त में रो सकें। दीपिका ने कहा कि किसी ऐसे इंसान से शादी करनी चाहिए जो पैशन, लव और मैडनेस से भरा हो और प्यार ऐसा हो जो हर तरह की परिस्थिति में चट्टान की तरह खड़ा रहे।
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने नवंबर 2018 में 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। दोनों ने ”फाइंडिंग फैनी”, ”राम लीला”, ”बाजीराव मस्तानी”, ”पद्मावत” और ”83” जैसी कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। हाल ही में रणवीर, दीपिका को ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” दिखाने के लिए भी ले गए थे। इसके बाद दोनों व्हॉट झुमका गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे। दीपिका ने फिल्म को काफी एन्जॉय किया और रणवीर की परफॉर्मेंस को भी एप्रिशिएट किया।
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास और दिशा पटानी के साथ नजर आएंगी।