साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण अपनी पहचान बना चुकी हैं और केवल भारत ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी उन्होंने 2017 में विन डीजल की एक्स एक्स एक्स- रिटर्न ऑफ जेंडर केज से डेब्यू किया था। वहीं उस समय प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको में काम कर रही थीं और उसके कुछ वक्त बाद ही उनकी फिल्म बेवॉच रिलीज हुई थी। हालांकि, इसके बाद भी लोगों ने जल्द ही दोनों एक्ट्रेस का कंपैरिजन करना शुरू कर दिया था। इसी बीच दीपिका के रेडिट फैन पेज पर पोस्ट किया गया एक कोट काफी वायरल हो रहा है और इसमें पूछा गया है कि क्या दीपिका ने यह बात प्रियंका चोपड़ा के लिए की है या फिर नहीं?
पोस्ट के मुताबिक दीपिका ने कहा, ”मेरे ग्लोबल एंबीशियन हैं लेकिन इनमें से अधिकतर मूवी स्टार बनने से काफी ज्यादा हैं। मैं एक इंडीविजुअल के तौर पर ग्लोबली काफी कुछ करना चाहती हूं। मुझे ये बेहद फैसिनेटिंग और अजीब लगता है कि हम कौन हैं और कहां से आए हैं इसके बारे में कई बार अपॉलोजेटिक हो जाते हैं। हमने हमेशा इसकी वजह से ऑवरकंपेंसेट किया है। एक्सैप्ट महसूस किए जाने के लिए मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मुझे दूसरे देश में बसने की जरूरत है या फिर दूसरों की तरह बोलने की जरूरत है। क्या इस जर्नी में वक्त लगा? हां, बिल्कुल। लेकिन मुझे यह जानकर अच्छी नींद आती है कि मैं अपने कल्चर में हूं और मैंने यह अपनी शर्तों पर किया है।”
इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर किया गया है और सवाल किया गया है कि क्या अपनी इस बात से दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा की ओर इशारा कर रही हैं? और इस सवाल पर इंटरनेट डिवाइड हो गया है। एक यूजर ने लिखा, ”पीसी ही एक ऐसी बॉलीवुड स्टार हैं जो फिलहाल हॉलीवुड में हैं और यह उनके लिए ही कहा गया है क्योंकि दूसरे देश में रहना या फिर उस तरह से बात करना जिस तरह से वो बात करते हैं, यह बहुत स्पेसिफिक और डायरेक्ट है।” अन्य ने लिखा, ”यह उदास करने वाला है क्योंकि पीसी हमेशा उनके बारे में केवल अच्छी बातें ही बोलती हैं। तीसरे ने लिखा, कुछ कमेंट्स हैं जो कह रहे हैं कि महिलाएं एक दूसरे के खिलाफ ही बात करती हैं लेकिन यह पीसी पर नहीं कहा गया है।”
हालांकि, कई लोग इससे सहमत नहीं हैं और वह दीपिका पादुकोण को डिफेंड करते हुए भी नजर आए। एक ने लिखा, ”इसमें प्रियंका बीच में कहां से आ गईं??? दीपिका के प्रति नफरत फैलाने के लिए कुछ लोग चीजें अज्यूम कर रहे हैं।” अन्य ने लिखा, ”मैं इसे पीसी के प्रति डिग के रूप में नहीं देखा बल्कि मुझे लगता है कि मैं अपनी शर्तों पर चीजें करना चाहती हूं का मतलब ये है कि मैं नई इंडस्ट्री और नए देश में जाकर दोबारा से उन सब स्ट्रगल का सामना नहीं करना चाहती हूं।”
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा एक अच्छा बोन्ड शेयर करते हैं और दोनों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह के साथ काम किया था।