बेबी प्लानिंग को लेकर दीपिका पादुकोण ने किये कई खुलासे, कहा- हां हमें बच्चे चाहिए
इसके साथ ही उन्होंने प्रेगनेंसी को लेकर लगाए जा रहे कयासों का भी पर्दाफाश किया। दीपिका ने बताया, ‘यह काफी उदास करने वाली बात है कि अगर आप किसी को लंबे समय से डेट कर रहे हैं तो लोग इस तलाश में रहते हैं कि शादी कब होगी और शादी हो गई तो उसके बाद बच्चे कब होंगे। हम अफवाहों के बारे में जानकर हैरान नहीं हैं। इस समय हमारे लिए माता-पिता बनना ठीक नहीं होगा। हमने अभी तक इसके बारे में सोचा तक नहीं है।’
वहीं दीपिका ने अपने नेचर में हुए बदलाव के बारे में बताया, ‘अब मैं ज्यादा एक्सप्रेसिव हो गई हूं। मगर इसके साथ अजीब भी हूं।’ उन्होंने आगे कहा- ‘मैं बहुत ही संवेदनशील और सहज हूं। कई सालों तक मैं हर चीज अपने अंदर ही रखती थी मगर अब मैं ज्यादा एक्सप्रेस कर पाती हूं।’
वर्क फ्रंट पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ’83’ में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। य फिल्म साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है। साथ ही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी रणवीर सिंह (कपिल देव) की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं। दीपिका फिल्म छपाक में भी नजर आने वाली हैं। मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार अदा कर रही हैं।