दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी नई फिल्म गहराइयां के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पापंडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा ने अहम भूमिका निभाई है। गहराइयां के प्रमोशन के बाद दीपिका पादुकोण अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करने में लग गई हैं और साथ ही वह कई इंटरव्यूज भी दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सबसे खराब सलाह के बारे में बताया और बता दें कि उन्हें ये सलाह 18 साल की उम्र में मिली है।
फिल्मफेयर के साथ इंटरेक्शन में दीपिका ने बताया कि जब वह 18 साल की थी तो उन्हें किसी ने ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह दी थी। इस बात को सुनकर दीपिका खुद काफी हैरान हो गई थीं और उन्होंने कहा कि अच्छा है कि मैंने उस वक्त ऐसा कुछ कराने का फैसला नहीं लिया। इसके बाद दीपिका ने बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें अपने करियर की सबसे अच्छी सलाह दी थी।
दरअसल, शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को बताया उन्हें ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहिए जिनके साथ काम करने में उन्हें मजा आता है और हमें लगता है कि शाहरुख की ये बात एकदम सही है। गहराइयां की बात करें तो फिल्म को कुछ दर्शकों ने पसंद नहीं किया था और वहीं कुछ इस फिल्म के इमोशन्स से खुद को रिलेट कर सकते हैं और फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। दीपिका और सिद्धांत की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यहां आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के पास काफी सारे प्रोजेक्ट्स लाइंड अप हैं। वह शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ भी एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। वहीं इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न के हिंदी अडेप्टेशन में भी काम करने वाली हैं।