ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सीक्रेट इंगेजमेंट से लेकर पहली नजर के प्यार तक, दीपिका रणवीर के रिलेशनशिप के बारे में जानें ये 8 बातें

सीक्रेट इंगेजमेंट से लेकर पहली नजर के प्यार तक, दीपिका रणवीर के रिलेशनशिप के बारे में जानें ये 8 बातें

कॉफी विद करण ने नए सीजन से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में रणवीर ने बताया है कि कैसे उन्होंने शादी के चार साल पहले ही, 2015 में दीपिका को प्रपोज किया था। रणवीर कहते हैं कि मैंने सोचा कि इसके पहले की कोई और चप्पल रखे, तब तक दीपिका हंसते हुए कहती हैं, एडवांस बुकिंग। दोनों को पहली बार साथ में कॉफी विद करण में देखा जाएगा और सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच इस बात की एक्साइटमेंट महसूस की जा सकती है।

कपल की शादी साल 2018 में हुई है और कपल ने पहले भी ये बताया है कि वो शादी के चार साल पहले इंगेज्ड हो गए थे और इसकी जानकारी सिर्फ इनके अपने परिवार को थी। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिलेशनशिप के ऐसे बेहद मजेदार और इमोशनल पल हैं जिसके बारे में इन्होंने शादी के बाद बात की है। आइए जानते हैं कपल के बारे में ऐसी ही कुछ कम जानी हुई बातें-

1. पहली नजर वाली मुलाकात

Image Source- Bollywood Life

रणवीर सिंह पहली बार दीपिका पादुकोण से 2012 में मकाऊ में ज़ी सिने अवार्ड्स में मिले थे। गली बॉय एक्टर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि उस वक्त दीपिका ने सिल्वर गाउन पहना था। रणवीर ने कहा था  “कोई इस नजारे को कैसे भूल सकता है?” रणवीर ने ये भी कहा था कि जब वो पहली बार दीपिका से मिले थे तो वो फ्लैट हो गए थे।

2. फिल्म के दौरान एक दूसरे को करने लगे थे डेट

Image Source- Imdb

इस जोड़ी ने पहली बार 2013 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में साथ काम किया था और इसी फिल्म के दौरान इन दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

ADVERTISEMENT

3. दोनों का अंग लगा दे मोमेंट

Image Source- Imdb

फिल्म के सबसे हॉट और रोमांटिक सॉन्ग ‘अंग लगा दे’ गाने की शूटिंग के दौरान कपल की केमिस्ट्री देखकर यूनिट को यकीन हो गया था कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक-दूसरे से प्यार करते हैं। कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने कहा था, “वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। यह बिल्कुल साफ था।”

4. रिलेशनशिप में होने के बावजूद दीपिका से फ्लर्ट करते थे रणवीर

Image Source- DNA

फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया था कि रणवीर रिलेशनशिप में होते हुए भी उनके साथ फ्लर्ट करने से रुकते नहीं थे। उन्होंने कहा, “मैं यशराज में थी। वो भी वहां था और ऐसे फ़्लर्ट कर रहा था जैसे इससे किसी को कोई मतलब नहीं है। वो उस समय किसी और को डेट भी कर रहा था और मैं मन ही मन मुस्कुरा रही थी। मैंने उससे कहा भी, ‘तुम मेरे साथ फ़्लर्ट कर रहे हो।”

5. दीपिका ने रणवीर के साथ शुरु की थी डेटिंग

Image Source- Instagram

दीपिका पादुकोण रणवीर सिह के साथ कैज़ुअल डेटिंग आज़माना चाहती थीं। डीएन एन ए की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ”  जब 2012 में मेरा ब्रेकअप हो गया था तो मैं ऐसा महसूस कर रही थी जैसे अब हो गया। मैं कैज़ुअल डेटिंग के कॉन्सेप्ट को आज़माना चाहती थी। मैं किसी के प्रति जवाबदेह नहीं होना चाहती थी। जब रणवीर और मेरी मुलाकात 2012 में हुई थी, मैंने उनसे कहा था कि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि हमारे बीच कुछ कनेक्शन है। मैं तुन्हें पसंद करती हूं लेकिन मैं इसे ओपन रखना चाहता हूं। मैं कमिटमेंट करना नहीं चाहती हूं। अगर मैं किसी और के प्रति अट्रैक्ट होती हूं तो मैं जो चाहती हूं वो करूंगी।  लेकिन कुछ नहीं हुआ। मैं खुद को ऐसा कुछ करने के लिए तैयार नहीं कर सकी। साथ ही, मैंने इस रिश्ते में खुद को इमोशनली इंवेस्ट नहीं किया था। लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं छह महीने में इमोशनली डूब गई थी, हमने इस रिश्ते में इंवेस्ट किया था।

6. शादी के लिए कभी नहीं रहा कंफ्यूजन

दीपिका ने इसी इंटरव्यू में कहा था, “हम शादी कब करेंगे? मैं इसके बारे में कभी अनश्योर नहीं थी। बेशक, छह साल के लंबे रिश्ते में, आप अपने उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं लेकिन हमारे बीच कभी ब्रेकअप नहीं हुआ। ऐसा कुछ नहीं था बड़ी लड़ाई या यह कहना कि समय लेना चाहिए, समझना चाहिए। हमने संघर्ष किया है; हमारे जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। लेकिन हम इन सबके बावजूद डटे रहे।”

ADVERTISEMENT

7. दोनों की आपसी केमिस्ट्री भी थी हॉट 

यूं तो दीपिका और रणवीर की केमिस्ट्री आज भी फैन्स के सामने कपल गोल्स सेट करने वाली हैं, लेकिन शादी के बीच भी इनके बीच जबरदस्त केमिस्ट्री रही है। दोनों खुलकर कुछ कहते नहीं थे लेकिन आपस में अपने रिलेशनशिप के हर मोमेंट को दोनों ने खूब एंजॉय किया है। रणवीर ने एक अनुभव शेयर करते हुए बताया था कि दोनों जब साथ में फिल्म शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी के प्रीमियर के दौरान बैठे थे को उन्हें गर्मी और भारीपन महसूस हुआ। उन्होंने कहा था, “भाई, मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं उसके बगल में बैठा था और उस वक्त हमारे बीच जो कोहनी की पॉलिटिक्स चल रही थी। मैं फिल्म देखने की कोशिश कर रहा था और बाकी सब ऐसा था…कॉन्टैक्ट, कॉन्टैक्ट और चीजें हॉट और हेवी होती जा रही थी। एक-दूसरे के बगल में बैठना ऐसा था…वहां बहुत हॉटनेस थी, यार।”

8. शादी और दीपिका का सबसे खूबसूरत पल

दिपिका पादुकोण ने फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी शादी के सबसे खूबसूरत पल के बारे मे ंबात करते हुए बताया था। दीपिका ने कहा था, “बहुत सारे यादगार पल हैं। जब मेरी मां कन्यादान कर रही हैं। साथ ही 13 नवंबर का वह क्षण, जब मैं अपनी मेहंदी लगवा रही थी और सूरज निकला था। रणवीर और मेरा सूरज से एक रिश्ता है, हम दोनों को सूरज से प्यार है। सब कुछ बिल्कुल सही था। 15 नवंबर को, आनंद कारज समारोह समाप्त होने के बाद, रणवीर और मुझे वेन्यू से होटल वापस ले जाने के लिए एक नाव थी। सूरज डूब रहा था… हमारी शादी के बाद यह पहली बार था जब हम अकेले थे। हमने अपना पसंदीदा गाना फुल वॉल्यूम पर सुना और सनसेट का आनंद लिया।”

23 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT