दीपिका पादुकोण ने टाइम100 इम्पैक्ट अवार्ड के लिए अपने फेवरेट डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से आयवरी गोल्डन शेड की हेवी एम्बेलिश्ड साड़ी के साथ शिमरी गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने मेकअप और लुक की तस्वीरें और वीडियो शयर की हैं और वो काफी स्टनिंग दिख रही हैं। हालांकि दीपिका के इस लुक में जिस बात पर हमारा ध्यान खींचा है वो ये है कि इस लुक में भी एक्ट्रेस ने अपने लिप्स के लिए अपने फेवरेट सटल न्यूड शेड ही चुना है।
दीपिका ने इस ग्लोबल अचीवमेंट के लिए बोल्ड आई मेकअप अपनाया था। एक्ट्रेस ने आईलिड्स पर डार्क शेड में शाइनी आईशैडो यूज किया था। उन्होंने फॉल्स आई लैशेज, कोल रिम्ड आई के साथ परफेक्टली लाइन्ड आईब्रो, ब्लश्ड चीक्स के साथ नैचुरल ब्राउन लिप्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
साभार- इंस्टाग्राम
दीपिका पहले भी आयवरी साड़ी में न्यूड लिप्स और बोल्ड आई मेकअप कर चुकी हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा भी थी कि ऐसा कुछ नहीं होता कि हम कह सकें टू मच आयवरी।
इस हेवी एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी के साथ दीपिका ने थिक ब्लैक लाइनर से अपने अपर और लोअर लैश लाइन को लाइन किया था और साथ में न्यूड लिप्सिटक से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
दीपिका ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक साड़ी के साथ पूरी तरह से मिनिमल मेकअप लुक अपनाया था। इस लुक में उनका आई मेकअप तो बहुत बोल्ड नहीं था, लिप्स के लिए भी पूरी तरह से नैचुरल शेड यूज किया गया था।
दीपिका ने अनामिका खन्ना की इस रेड बॉर्डर वाली यलो साड़ी के साथ भी अपने मेकअप में आई को बोल्ड लुक दिया है और लिप्स के लिए नैचुरल शेड में लिपस्टिक चूज किया था।
दीपिका ने सब्यासाची की इस सीक्विंन साड़ी के साथ हेवी जूलरी पहने थे, लेकिन इस लुक के लिए भी उन्होंने बोल्ड थिक कोल रिम्ड आई मेकअप और न्यूड लिप्स लुक ही अपनाया था।