दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं और उन्हें किसी के इंट्रोडक्शन की बिल्कुल जरूरत नहीं है। दीपिका ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से की थी और इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दीपिका के बॉलीवुड करियर को 15 साल से अधिक वक्त हो चुका है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह इंडस्ट्री को एक नई परिभाषा दे रही हैं।
एक्ट्रेस कई सारी आयकॉनिक फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं जिसमें ओम शांति ओम, हाउजफुल, चेन्नई एक्सप्रेस, कोकटेल, राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल है। इतना ही नहीं वह छपाक, फाइंडिंग फैनी और पीकू जैसी फिल्मों में भी काम चुकी हैं, जो उनके करियर को अधिक वर्सेटाइल बनाता है और बताता है कि एक्ट्रेस किसी भी तरह के किरदार को बखूबी निभा सकती हैं। दीपिका वाकई बेहद खूबसूरत और शानदार भी हैं।
हालांकि, हाल ही में इंटरनेट को दीपिका पादुकोण की हमशक्ल (Deepika Padukone Lookalike) मिल गई है और उनका चेहरा पूरी तरह से दीपिका से मिलता है। रिजुता घोष देब, एक डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर हैं उनका चेहरा बाजीराव मस्तानी एक्ट्रेस से काफी मिलता है और यह चीज लोगों ने बहुत ही जल्दी नोटिस कर ली। यहां तक कि कुछ लोगों ने रिजुता की पोस्ट पर कमेंट में भी इस चीज को मेंशन किया है। एक यूजर ने लिखा, ”दीपिका पादुकोण 2.0”। वहीं अन्य ने लिखा, ”दीपिका की लुकअलाइ” और उनकी पोस्ट पर ऐसे बहुत सारे कमेंट्स हैं।
देखें रिजुता घोष देब की पोस्ट:
देखें फैंस के कमेंट्स
दीपिका के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वह आखिरी बार सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म गेहराइयां में दिखाई दी थीं और इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे लीड रोल में थे। इसके बाद एक्ट्रेस शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ पठान में दिखाई देने वाली हैं। वहीं वह जल्द ही ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ फाइटर में भी नजर आएंगी।