फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने कुछ दिन पहले खंडाला में शादी की थी लेकिन दोनों की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। इस वजह से फरहान के प्रोड्यूसर दोस्त रितेश सिधवानी ने गुरुवार को दोनों की शादी की खुशी में एक पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी दोस्तों को उन्होंने इंवाइट किया था। रितेश द्वारा आयोजित इस पार्टी में करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और दीपिका पादुकोण भी शामिल हुए थे।
करीना कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी में पहुंची थीं और सभी ब्लैक ड्रेस में पपाराजी के लिए पोज करते हुए नजर आई थीं। एक ओर जहां करीना ने LBD में स्टेटमेंट लुक दिया तो वहीं मलाइका, सी-थ्रू गाउन में दिखाई दीं। करिश्मा नी-लेंथ ड्रेस में दिखाई दीं और अमृता एंकल-लेंथ गाउन में नजर आईं।
दीपिका पादुकोणृ भी मिड-लेंथ ब्लैक ड्रेस में पार्टी में पहुंची थी। बता दें कि एक्टर फिलहाल अपनी नई फिल्म गहराइयां की सक्सेस का आनंद ले रही हैं और वह पपाराजी के लिए हंसते हुए पोज करेत हुए नजर आईं।
नवविवाहित जोड़ी शिबानी और फरहान भी पपाराजी के लिए पोज करते हुए दिखाई दिए। इस पार्टी के लिए शिबानी ब्लू गाउन में पहुंची थी और फरहान कैजुअल में नजर आए थे। शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर भी ब्लैक ड्रेस में अपनी दोस्त रिया चक्रवर्ती के साथ पहुंची थी। इनके अलावा जावेद अख्तर, शबाना आजमी और जोया अख्तर भी पार्टी में शामिल हुए थे।
इनके अलावा रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी पार्टी में शामिल हुए थे। विद्या बालन भी पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंची थी। सोहा अली खान, कुनाल खेमू, अर्जुन रामपाल, फराह खान, हर्षवर्धन कपूर भी पार्टी में शामिल हुए थे। गौरी खान भी बेटी सुहाना और बेटे आर्यन के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं।
गौरतलब है कि फरहान और शिबानी ने खंडाला में स्थित जावेद अख्तर के फार्महाउज में शादी की थी। इस दौरान ऋतिक रोशन, फराह खान, शंकर माधवन, अमृता और रिया दोनों की शादी में शामिल हुए थे।