इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करने पर दीपिका पादुकोण को फैंस ने किया ट्रोल, वायरल हो रहा है ये वीडियो
शाहरुख खान की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अलग-अलग रिकॉर्ड तोड़ रही है। लोगों ने सचमुच इस फिल्म को लेकर अपनी दीवानगी अलग लेवल पर ही जाकर दिखाई है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं। दीपिका का फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ और गाने में उन्होंने जो भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी, उसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। हमने फिल्म और दीपिका पादुकोण की हर जगह आलोचना होते देखा है। इसके बावजूद फिल्म की सफलता ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
दीपिका पादुकोण इंटरनेट पर काफी समय से ट्रेंड कर रही हैं, और इसका कारण पठान ही नहीं बल्कि कुछ और भी है। दरअसल, हाल ही में दीपिका को इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट में ट्रेवल करते हुए स्पॉट किया गया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है। फैंस इस पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। आरामदायक बिजनेस क्लास में ट्रेवल करने के बजाय, दीपिका ने इकोनॉमी क्लास को चुना। उनके इस फैसले को लेकर वो ट्रोल भी हो रही हैं।
Fan captures Deepika Padukone Traveling In Economy Class
— SixSigma Films (@sixsigmafilms) February 16, 2023
Do you think more stars should travel Economy?#DeepikaPadukone #pathan #fighter #hrithikroshan #bollywoodstars #bollywood #bollywoodnews #followforfollowback #news #india #ranveersingh pic.twitter.com/qayHGFCOee
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दीपिका को एक शख्स ने इकोनॉमी क्लास में वॉशरूम जाते हुए कैमरे में कैद कर लिया दरअसल, दीपिका ने खुद को पब्लिक से छुपाने की काफी कोशिश की। उन्होंने हैट, स्पोर्ट्स जैकेट, सनग्लासेज सब पहना लेकिन फिर भी लोगों ने दीपिका को पहचान लिया।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने दीपिका को खूब ट्रोल किया है। कुछ लोगों ने यह भी तंज कसा है कि ”पठान की पगार नहीं आई है।” जहां कुछ ने उनकी तारीफ की है तो कुछ ने कहा है कि स्टार्स को भी इकोनॉमी क्लास में सफर करना चाहिए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण अब ऋतिक रोशन के साथ अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगी। बता दें, हाल ही में गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी संस्था के अनुसार दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में भी दीपिका पादुकोण का नाम शामिल हुआ है, जोकि भारत के लिए बेहद गर्व की बात है।
- कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर मांगी लोगों से माफी, जन्मदिन के मौके पर कही ये बात
- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से तलाक लेने जा रहा है अनुज, TRP के चक्कर में मेकर्स ने शो में डाला ट्विस्ट
- अब्दु रोजिक ने जारी किया बयान, कहा – ”स्टैन की टीम ने मेरी गाड़ी तोड़ी और शो से भी बाहर निकाला”
- तेजस्वी प्रकाश को याद है किस दिन शुरू किया था उन्होंने करण कुंद्रा को डेट करना, एक्ट्रेस ने बताई डेट
- सुहाना और सारा अली खान के ब्यूटी लुक्स में है ये 4 बातें कॉमन, यंग गर्ल्स अपने लिए करें नोट