‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 में इस वीकेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स शो में गेम खेलेंगी और जीते हुए पैसों को नेक काम के लिए दान करेंगी। हाल ही में शो का अपकमिंग प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमे दीपिका पादुकोण और फराह खान के साथ अमिताभ बच्चन खूब मजाक मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे प्रोमो को ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट में दिखाया गया है जिसमें दीपिका, बिग बी से पति रणवीर सिंह की बुराई करती हैं। यही नहीं अमिताभ बच्चन तुरंत रणवीर को फोन मिलाते हैं और उनका क्लास भी लेते हैं।
दरअसल, दीपिका पादुकोण, बिग बी से कहती हैं कि रणवीर ने उनसे वादा किया था कि वे उन्हें एक दिन ब्रेकफास्ट बनाकर खिलाएंगे, लेकिन उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है। दीपिका की शिकायत पर अमिताभ तुरंत रिएक्ट करते हैं। वो उसी समय रणवीर को फोन लगाते हैं और दीपिका की शिकायत के बारे में बताते हैं। रणवीर अपनी गलती मान लेते हैं और दीपिका से वादा करते हैं कि वे उन्हें अपनी गोद में बैठाकर ऑमलेट जरूर खिलाएंगे। इस पर फराह, रणवीर से मजाक में कहती हैं कि यहां खाने की बात हो रही है, न कि गोद में बैठाने की। फराह की बात सुनकर हर किसी की हंसी छूट जाती है।
वैसे जिस शो में फराह खान जाये और वहा हंसी का माहौल न बनें भला ऐसा कैसे हो सकता है। फराह खान सवालों के बदले अमिताभ बच्चन को अपना एक बच्चा ऑफर करती नजर आ रही हैं। जी हां, शो में हूटर बजने के बाद फराह गेम खेलने की रिक्वेवस्ट करती हैं, लेकिन बिग बी उन्हें इसके बदले कुछ देने के लिए कहते हैं। तभी फराह कहती हैं- सर मैं तो आपको कास्ट भी कर रही हूं। जब फिर भी बिग बी नहीं मानते हैं तो फराह कहती हैं कि ‘सर अभी हम क्या करेंगे, मेरा एक बच्चा ले लो।’ बच्चा देने का यह ऑफर सुन अमिताभ और दीपिका जोर से हंस पड़ते हैं।
इसके अलावा फराह, बिग बी को दीपिका और अपनी फिल्म ओम शांति ओम का पॉपुलर डायलॉग एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो महेश बाबू पर परफॉर्म करने को बोलती हैं। पहले दीपिका, बिग बी को बताती हैं कि कैसे करना है। इसके बाद बिग बी डायलॉग को अपने एंग्री यंग मैन अंदाज में बोलते है। बता दें, अमिताभ बच्चन के शो ‘केबीसी 13’ में कंटेस्टेंट के अलावा अलग-अलग फील्ड के सितारे भी शिरकत करते हैं। खास बात यह है कि इस शो में सवालों के अलावा दर्शकों को कंटेस्टेंट और सेलेब्स के अच्छे-बुरे पहलुओं को देखने का मौका भी मिलता है। इसके अलावा बिग बी शो को मजेदार बनाने के लिए बीच-बीच में कंटेस्टेंट या फिर सेलेब्स से मस्ती मजाक भी कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें –
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स