ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Deepika Padukoner FIFA Dress

लोगों को भले ही दीपिका का FIFA लुक पसंद नहीं आया, लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये परफेक्ट और कंफर्टेबल था 

दीपिका पादुकोण पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करने का सौभाग्य मिला और एक्ट्रेस की ये अचीवमेंट उनके फैन्स के साथ पूरे देश के लिए बहुत गर्व महसूस करने वाला मौका भी था। हालांकि सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड और एतिहासिक मौके पर दीपिका द्वारा पहना गया लुई विटन आउटफिट ने लोगों का ध्यान नकारात्मक तरीके से खींचा और इसके लिए एक्ट्रेस और ब्रांड दोनों को ट्रोल भी किया गया।

किसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वास्तव में बुरा लुई Vuitton! उनकी ड्रेस अच्छी नहीं लग रही है। वह हाउस एंबेसडर की तरह बिल्कुल भी नहीं रही, आपने उसे फनी बॉटम स्कर्ट के साथ ऐसा डफली लेदर बैग पहनने के लिए क्यों दिया है। किसी ने लिखा है, “एक खूबसूरत महिला को इस तरह से कपड़े पहने देखना वास्तव में निराशाजनक है, चाहे कोई भी ब्रांड हो, जो भी डिजाइनर हो। यह पोशाक एक डिसास्टर है। और इस तरह के कई कमेंट सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाएंगे।

FIFA World Cup में दीपिका पादुकोण को मिलेगा सम्मान, दुनिया में पहली बार किसी एक्ट्रेस को मिला है मौका

अब दीपिका और ब्रांड ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपिका पहले तो खुद को मिले इस ऐतिहासिक अवसर के लिए आभार व्यक्त करती हैं और फिर वीडियो के आखिरी भाग में अपने ड्रेस के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ये लुक बहुत स्पेशल है जिसे मेरी खास दोस्त निकोलस ने डिजाइन किया है। और मुझे इसकी जो बात सबसे ज्यादा पसंद है वो ये है कि ये परफेक्ट है उस काम के लिए जो हमलोग करने जा रहे हैं यानि ट्रॉफी का अनावरण। इसके साथ ही ये बहुत कंफर्टेबल है।

ADVERTISEMENT
20 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT