ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
दीपिका पादुकोण का ब्राइडल मेकअप कर सकते हैं ये जाने माने मेकअप आर्टिस्ट

दीपिका पादुकोण का ब्राइडल मेकअप कर सकते हैं ये जाने माने मेकअप आर्टिस्ट

बॉलीवुड की सबसे हॉट और चर्चित जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तारीख का ऐलान हो चुका है। दोनों की शादी की तारीख 14 व 15 नवम्बर को तय हुई है। इसके बाद से ही हर तरफ दीपिका के डिजाइनर लहंगे से लेकर उनके ब्राइडल मेकअप और लुक की चर्चा है। बॉलीवुड की पद्मावती अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही बेहद एक्सपेरिमेंटल रहती हैं। फिर चाहे वो डार्क मैट लिपस्टिक हो या फिर हैवी स्मोकी आई मेकअप हो, दीपिका अपने लुक्स के साथ कभी भी समझौता नहीं करतीं। ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि ज़िन्दगी के इस सबसे खास मौके पर दीपिका पादुकोण अपने ब्राइडल मेकअप की ज़िम्मेदारी किस मेकअप आर्टिस्ट को सौंपेंगी।

DeepVeer Wedding : 15 नवंबर को शादी करने के पीछे है खास वजह, दीपिका को पहली नज़र में दिल दे बैठे थे रणवीर

हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही टॉप मेकअप आर्टिस्ट्स के बारे में, जो कर सकते हैं दीपिका पादुकोण का ब्राइडल मेकअप।

डेनियल बेवर

कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और कंगना रनौत जैसी एक्ट्रेसेज़ की खूबसूरती को उभारने वाले मेकअप आर्टिस्ट डेनियल बेवर दीपिका पादुकोण के फेवरिट मेकअप आर्टिस्ट में से एक हैं। डेनियल ने फिल्म “पद्मावत” के प्रमोशन्स के दौरान दीपिका का मेकअप किया था। इस दौरान डेनियल ने इस बात का खास ख्याल रखा था कि फिल्म के प्रमोशन में भी दीपिका का लुक किसी महारानी की तरह ही रॉयल लगे। दीपिका के इन रॉयल लुक्स को देखकर तो यही लगता है कि उनका ब्राइडल मेकअप करने की जिम्मेदारी भी डेनियल बेवर को ही मिलने वाली है।

ADVERTISEMENT

Makeup-by-Daniel

Makeup-by-Danie1

लेक कोमो की खूबसूरत विला में होगी दीपिका- रणवीर की डेस्टिनेशन वेडिंग

संध्या शेखर

कांस 2018 के दौरान दीपिका पादुकोण के आउटफिट्स और लुक्स की चर्चा हर तरफ छाई हुई थी। कांस में दीपिका को स्टाइलिश लुक देने वाली मेकअप आर्टिस्ट थीं संध्या शेखर। संध्या बॉलीवुड की जानी- मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं और दीपिका के अलावा अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेज़ उनकी क्लाइंट लिस्ट में शामिल हैं। कांस जैसे अहम मौके पर संध्या शेखर ने जिस तरह से दीपिका के मेकअप की ज़िम्मेदारी संभाली थी, उसे देखकर तो लगता है कि संध्या शेखर भी दीपिका पादुकोण का ब्राइडल मेकअप कर सकती हैं।  

Makeup-by-sandhya-shekhar

ADVERTISEMENT

Makeup-by-sandhya-shekhar-1

अनुष्का और राधिका के बाद दीपिका- रणवीर की शादी पर उड़ा मज़ाक, देखें फनी मीम्स

अनिल सी

मेकअप आर्टिस्ट अनिल सी ने कई बार दीपिका के लुक्स को बेमिसाल बनाया है। इवेंट्स से लेकर कई फिल्म प्रमोशंस में अनिल सी ने दीपिका पादुकोण का मेकअप किया है। इनमें से ज्यादातर लुक्स काफी रॉयल और ट्रेडिशनल है। क्या पता दीपिका के ब्राइडल मेकअप की कमान अनिल के हाथ ही लग जाए।

Makeup-by-Anil-2

Makeup-by-Anil

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने खुद दी शादी की खुशखबरी, तारीख बताकर मांगा आशीर्वाद

ADVERTISEMENT

नम्रता सोनी

जब भी सोनम कपूर के आइकॉनिक मेकअप लुक्स की बात होती है तो सबसे ऊपर नाम आता है मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी का। सोनम कपूर का खूबसूरत ब्राइडल मेकअप भी सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने ही किया था। नम्रता सोनी कई बार मैगज़ीन शूट के लिए भी दीपिका पादुकोण का मेकअप कर चुकी हैं। दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लुक के लिए नम्रता सोनी के नाम को भी शामिल किया जा सकता है।  

Makeup-by-Namrita-Soni

Makeup-by-Namrita-Son1

सोनम कपूर या अनुष्का शर्मा, किसका ब्राइडल लुक रहा ज्यादा खूबसूरत ?

श्रद्धा नाइक

श्रद्धा कपूर, करिश्मा कपूर, सोनम कपूर और यामी गौतम जैसी सेलिब्रिटीज के रूप को निखारने वाली श्रद्धा नाइक ने कई बार दीपिका पादुकोण के लिए भी बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम किया है। फिल्म “स्त्री” के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर को देसी और ट्रेडिशनल लुक के पीछे भी श्रद्धा नाइक ही थीं। खबर है कि दीपिका पादुकोण के ब्राइडल मेकअप के लिए श्रद्धा नाइक के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।  

ADVERTISEMENT

Makeup-by-Shraddha Naik 1

Makeup-by-Shraddha Naik

इमेज सोर्सः Instagram

25 Oct 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT