पैपराजी के साथ बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी जरूरत के हिसाब से बात करना पसंद करते हैं। अगर सेलेब्स का कोई शो या फिल्म आने वाला हो तब वो पैप्स के साथ काफी खुशमिजाज अंदाज में बात करते हैं। हाल ही में ग्लोबल सेलेब्रिटी दीपिका पादुकोण ने भी कुछ ऐसा ही किया है। सोशल मीडिया पर दीपिका का एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जिसमें वो पैपराजी से अपनी लेटेस्ट फिल्म पठान के ट्रेलर के बारे में पूछती दिखती हैं कि ट्रेलर देखा कि नहीं। फिर पैप्स की बातें सुनकर कहती हैं बड़े टीवी पर देखना। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरेंन्द्र चावला के इंस्टा पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरूआत में दीपिका से जब एक पैप धीरे चलने कहते हैं तो एक्ट्रेस हंसते हुए कहती हैं कि और धीरे कैसे चलूं। दीपिका और पैप्स की ये बातचीत एयरपोर्ट में अंदर जाते समय की है।
वीडियो में दीपिका ने ग्रे कलर की हूडी वाली फुल लेंथ विंटर ड्रेस पहनी है और एक्ट्रेस का ये लुक हमेशा की तरह स्टाइलिश तो है ही, ट्रैवल करने के लिए काफी कंफर्टेबल भी नजर आ रहा है।
दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और फिल्म में शाहरुख खान के लु्क्स एक्ट्रेस से ज्यादा चर्चा में हैें। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।