#DeepVeer: शादी की तस्वीरों का इंतज़ार करने वालों का सोशल मीडिया पर यूं उड़ था मजाक
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दो दिन की इस शादी में दीपवीर ने कोंकणी और सिंधी रीतिरिवाज के शादी की। दीपिका-रणवीर के लिए ये दिन जितनी खुशियों भरा था उनके फैंस के बीच उतनी ही उदासी छाई हुई थी। वजह थी, उनकी शादी की तस्वीरों का इंतज़ार। दोनों ने ही अपनी शादी को इतना प्राइवेट रखा था कि फैंस दुल्हन बनी दीपिका और दूल्हा बने रणवीर की एक झलक पाने को भी तरस गए थे। सोशल मीडिया भी इन तस्वीरों के बिना कुछ सूना- सूना सा रहा। सोशल मीडिया पर दीपवीर की शादी की तस्वीरों का इंतज़ार करने वालों का खूब मजाक बनाया गया। आपको बता दें कि मजाक बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का। जिन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस बात की चुटकी ली थी।
#DeepVeer: 20 लाख का मंगलसूत्र पहनेंगी दीपिका पादुकोण, देखें रणवीर सिंह की हल्दी की भी तस्वीरें
स्मृति ईरानी ने यूं लिए मजे
स्मृति ईरानी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद पर बने हुए मीम्स शेयर करती रहती हैं। मगर इस बार उन्होंने दीपवीर की शादी की तस्वीरों का इंतज़ार करने वालों का मीम बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो कि काफी फनी है। इस मीम में एक कंकाल बेंच पर बैठा है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “जब आपने लंबे समय तक दीपवीर की शादी की तस्वीरों का इंतज़ार किया हो।” स्मृति ईरानी की इस पोस्ट पर तुरंत ही लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। किसी ने उन्हें मंत्री होने के नाते काम करने की हिदायत दे दी तो किसी ने कहा कि आप केंद्रीय मंत्री हो, आप ही कहीं से तस्वीरों का इंतज़ाम करवा दो।
#DeepVeer: इटली पहुंचे दीपिका- रणवीर, देखें लेक कोमो की शानदार विला के अंदर की तस्वीरें
ट्विटर पर भी उड़ रहा मजाक
सिर्फ स्मृति ईरानी ही नहीं बल्कि ट्विटर पर ऐसे बहुत से लोग हैं जो शादी की तस्वीरों का इंतज़ार कर रहे हैं और अपना दर्द फनी मीम्स के जरिये शेयर कर रहे हैं। इसी बीच अनुष्का शर्मा का सुई धागा वाला लुक एक बार फिर शरारती ट्वीट करने वालों की नजर में आ गया है। आप भी देखिये अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर के जरिये दीपवीर की शादी की तस्वीरों का इंतजार करने वालों का कैसे उड़ा मजाक।
me Waiting for #DeepVeer wedding pictures 🙁🙁🙁#DeepveerKiShaadi pic.twitter.com/ZtCcF8U8dk
— Bhumi 💛 (@SidianForLife) November 14, 2018
सिर्फ अनुष्का शर्मा ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस तस्वीर को भी इंतजार करने वालों का मजाक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। देखिये ये फनी मीम…
When your favorite is married and you haven’t seen a single picture #DeepVeerKiShaadi pic.twitter.com/rk3FXal7Oi
— siddhant. (@ignoreandfly) November 14, 2018
दीपिका पादुकोण के ये हेयर स्टाइल्स एकदम बदल देंगे आपका लुक | Deepika Padukone Hair Styles
दूर से दिखी शादी की झलक
हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दीपवीर शादी की रस्में होती हुई नजर आ रही हैं। मगर ये तस्वीरें इतनी दूर से ली गई हैं कि कुछ भी साफ देख पाना लगभग नामुमकिन है। इन तस्वीरों में जहां रणवीर सिंह सफ़ेद रंग की शेरवानी पहने नजर आए वहीं सफेद साड़ी या लहंगा पहने दीपिका पादुकोण ने अपना चेहरा काली छतरी के पीछे छुपा लिया है।
दीपिका पादुकोण का ब्राइडल मेकअप कर सकते हैं ये जाने माने मेकअप आर्टिस्ट
इमेज सोर्सः Instagram