एक समय में शादी जैसे शुभ अवसर पर महिलाएं बनारसी साड़ी जरूर पहनती थी। हालांकि अब समय बदलने के साथ कई तरह की डिजाइनर साड़ियां चल रही हैं, लेकिन आज भी कई परिवारों में शादी पर दुल्हन को बनारसी साड़ी जरूर दिया जाता है। यंग गर्ल्स अकसर सीक्विन और शिफॉन पहनना ज्यादा पसंद करती हैं और इस वजह से वो बनारसी साड़ियों को पहनने में झिझकती हैं। लेकिन, बॉलीवुड ब्राइड्स के ये बनारसी साड़ी लुक देखने के बाद किसी का भी दिल इन्हें अपने कलेक्शन में ऐड करने का होने लगेगा-
1. मौनी रॉय
मौनी रॉय ने शादी के बाद न्यू ब्राइड के रूप में रेड बनारसी साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी के साथ गोल्ड में हेवी टेम्पल डिजाइन का चोकर और ईयररिंग मैच किया था और बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
2. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा का वेडिंग लुक जितना पेस्टल होने की वजह से लोगों को याद है, उतना ही उनका प्योर रेड बनारसी साड़ी वाला रिसेप्शन लुक भी याद है। एक्ट्रेस ने अपने रिसेप्शन पर ब्राइट रेड बनारसी साड़ी पहनी थी और इसके साथ हेवी जूलरी, गोल रेड बिंदी. लो बन और गजरा से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
3. दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने शादी की पहली एनिवर्सरी पर रेड और गोल्डन हेवी बनारसी साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने सब्यसाची के कलेक्शन से ली हुई इस साड़ी के साथ लॉन्स नेकपीस, शॉर्ट नेकपीस और ईयररिंग स्टाइल किया था और बालों को लो बन में स्टाइल किया था। उन्होंने अपनी हेवी साड़ी को बैलैंस करने के लिए मेकअप नहीं किया था।
4. दीया मिर्जा
बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ अपनी इंटीमेट शादी के लिए दीया मिर्जा ने गोल्डन जरी वीली लाल बनारसी साड़ी पहनी थी। दीया ने इस साड़ी के साथ अपने लुक को नेचुरल रखा था और उनका मेकअप बहुत मिनिमल था। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की साड़ी के साथ एक घूंघट जोड़ा और इसे क्लासिक पर्ल ड्रॉप जूलरी सेट के साथ स्टाइल किया। उन्होंने गजरे से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
5. करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने शादी के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी। उन्होंने कैप्शन में बताया था कि ये साड़ी उन्हें उनकी सास ने दिया है। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ हेवी चोकर और नेकलेस पहना था।
6. अंकिता लोखंडे की रेड बनारसी साड़ी
बिग बॉस कंटेस्टेंट और पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी पर रेड बनारसी साड़ी पहना था। एक्ट्रेस की गोल्डन और रेड साड़ी सब्यसाची के कलेक्शन से ली गई थी और उन्होंने इसके साथ स्टेटमेंट नेकलेस, हेवी ईयररिंग मैच किया था और लो बन में गजरा भी लगाया था।
7. यामी गौतम
यामी गौतम ने अपनी शादी पर अपनी मम्मी की 33 साल पुरानी रेड बनारसी साड़ी पहनी थी। यह बनारसी साड़ी सिंपल थी, लेकिन क्लासिक बनारसी साड़ी थी और एक्ट्रेस इस साड़ी में बहुत पारंपरिक ब्राइड दिख रही थी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स