ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
देबीना बेनर्जी ने फैट शेम ट्रोलिंग पर की बात, बताया कैसे प्रेग्नेंसी वेट से कर रही हैं डील

देबीना बेनर्जी ने फैट शेम ट्रोलिंग पर की बात, बताया कैसे प्रेग्नेंसी वेट से कर रही हैं डील

देबीना बेनर्जी ने फैट शेम और दो बेटियों के जन्म के बाद बढ़े अपने वजन को लेकर ट्रोल किए जाने के बारे में बात की। अपने रीसेंट ब्लॉग में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लोग छोटा हाथी और न जाने क्या-क्या बोलते हैं। लेकिन क्या उन्हें इस तरह की ट्रोलिंग प्रभावित कर रही है? बिल्कुल नहीं! देबीना टीवी की दुनिया की सबसे अनअपोलोजेटिक एक्ट्रेस में से एक हैं और वह क्लास और सैस के साथ ट्रोल्स को करारा जवाब देना जानती हैं। इसके बाद अपने लेटेस्ट ब्लॉग में देबीना ने फैट शेम के बारे में बात की।

अपने नए व्लॉग में देबीना ने कहा, ”आपके छोटी हाथी, मिनी हाथी जैसे कमेंट्स पता नहीं क्यों पर मेरे कानों को गाने जैसे लगते हैं। जब भी मैं ये सुनती हूं मुझे लगता है कि मेहनत करना मत रोको। जब सोसाइटी आपको ताना देती है तो आप इसे पॉजिटिवली लेते हैं और अपना बेस्ट करने में लग जाते हैं। लॉवर टमी में जो मोटापा है वो सोलिड है और इसे घटाना सबसे मुश्किल है। लेकिन मैं ऐसा करके रहूंगी। गालियों को आने दीजिए। इससे मुझे अधिक मोटीवेशन मिलता है। अगर मैं ढीले कपड़े पहनती हूं तो मुझे camouflaged कहा जाता है। लेकिन मैं camouflaged होना नहीं चाहती हूं। मैं दोबारा बिकिनी पहनना चाहती हूं और पहले की तरह अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करना चाहती हूं। मैं इसका सपना देखती हूं और इस दिशा में काम कर रही हूं।”

बता दें कि देबीना ने अपनी पहली बेटी लियाना के जन्म के 4 महीने बाद ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी थी और इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। हालांकि, उन्होंने अपने ही तरीके से ट्रोलर को जवाब भी दिया था। आज वह दो बेटियों लियाना और दिविशा की मां हैं और अपने व्लॉग्स में वह मदरहुड जर्नी शेयर करती हैं जो दिखाता है कि एक मां होना बिल्कुल आसान नहीं है।

13 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT