home / एंटरटेनमेंट
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने शेयर की अपनी बेटी की पहली फोटो, लिखा – ‘तुम मेरा आखिरी बच्चा होगी’

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने शेयर की अपनी बेटी की पहली फोटो, लिखा – ‘तुम मेरा आखिरी बच्चा होगी’

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी सीरियल की दुनिया की एक लोकप्रिय चेहरा हैं। देबिना दूसरी बार मां बनी हैं। पहली बेटी के जन्म के सात महीने बाद देबीना ने हाल ही में दूसरी बेटी को जन्म दिया। ऐसे में वो अपना और बच्चों का ख्याल रख रही हैं।

देबिना और गुरमीत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दूसरी बार बेटी होने की खुशी जाहिर की थी। इसके बाद देबिना ने कुछ दिन पहले ही अपनी पोस्ट पार्टम बेली और सूजे हुए पैरों की झलक फैंस को दी थी। लेकिन अब पहली बार देबीना ने अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की है। देबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी छोटी बिटिया रानी के लिए एक खास पोस्ट लिखा है। उन्होंने एक खास कविता भी लिखी है।

देबिना ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो बेटी को प्यार भरी नजरों से देख रही हैं। उनकी नन्हीं-सी बेटी का चेहरा हार्ट इमोजी से छुपाया गया है। फिर भी बच्ची की क्यूटनेस की झलक फैंस को मिल रही हैं।

देबिना लिखती हैं, ”मेरे दूसरे बच्चे के लिए। तुम मेरी पहली औलाद नहीं हो, ये बात सच है। मैंने तुमसे पहले किसी और को प्यार किया है। इस बार मैं एक अलग मां हूं। मैं पहले से ज्यादा शांत और विश्वास से भरी हूं। तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी में नया पैमाना जुड़ा है। दो बच्चे अब मेरी अटेंशन चाहते हैं। पहली बार में मैं बहुत उत्साहित थी। इस बार मैं चीजों को धीमे करना चाहती थी। तुम जो पहली बार करोगी वो मेरा आखिरी होगा। तुम मेरा आखिरी बच्चा होगी।”

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस देबिना का अपना एक फेस यूट्यूब चैनल ‘देबीना डिकोड्स’ है। इस चैनल पर देबिना अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर मदरहुड से जुड़ी कई वीडियो शेयर करती हैं। पहले बच्चे के 7 महीने के बाद दूसरे बच्चे के जन्म पर देबिना की लोगों ने जमकर उनकी आलोचना की थी। लेकिन एक्ट्रेस ने सबका मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने इससे पहले अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के दौरान होने वाले दर्द की कहानी बयां की थी।

देबिना और टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी ने 15 फरवरी 2011 को शादी की थी। शादी के 11 साल बाद देबिना पहली बार IVF के जरिए प्रेग्नेंट हुई थीं। देबिना ने 3 अप्रैल 2022 को एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। उसका नाम लियाना है। बेटी के जन्म के महज दो महीने बाद ही देबिना दोबारा प्रेग्नेंट हो गईं। उन्होंने 11 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। देबिना और गुरमीत पहली बार 2008 में सीरियल ‘रामायण’ के सेट पर मिले थे। इस सीरियल में गुरमीत ने राम का और देबिना ने सीता का रोल प्ले किया था। देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं।

25 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text