देबिना ने प्रेगनेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में किया हेडस्टैंड, कहा सालों से कर रही हूं
भले ही एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर फैन्स को दूसरे सेलेब्स के मुकाबले काफी देर से दी, लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी इस खूबसूरत जर्नी से जुड़े अपडेंट्स फैन्स के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बिना सपोर्ट के हेडस्टैंड करते नज़र आ रही हैं और गुरमीत थोड़ा दूर से उन्हें सपोर्ट देने के लिए खड़े हैं।
पार्टनर की देखरेख, योगा टीचर की हां है जरूरी
देबिना ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, जब लाइफ में अपसाइड डाउन सिचुएशन हो तो अपना नजरिया बदलिए। एक्ट्रेस ने आगे अपने पोस्ट में ये भी साफ किया है कि इस तरह से उलटा होने का प्रैक्टिस उन्हें प्रेगनेंसी के बहुत पहले से हैं और उन्होंने अचानक उठकर अच्छी तस्वीर के लिए ऐसा करने का निर्णय नहीं लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने मां वाले इंस्टिंक्ट की बात करते हुए लिखा है कि हर मां कि स्वाभाविक प्रवृत्ति सबसे ऊपर होती है, जो सही न लगे वो कभी नहीं करें। आगे उन्होंने लिखा, मैंने इसलिए किया क्योंकि मैं ऐसा करते हुए सेफ महसूस कर रही थी। याद रखें कि प्रेगनेंसी के दौरान शरीर का सेंटर ऑफ ग्रेविटी बदल जाता है, इसलिए आपका संतुलन बिगड़ सकता है। मैंने अपने स्ट्रॉन्ग पार्टनर की हेल्प ली है जिसके निगाहैं मुझपर पूरे अलर्ट तरीके से टिकी थी और मेरे योगा टीचर ने भी ऐसा करने के लिए हां कहा था।
थर्ड ट्राईमेस्टर में जहां कई महिलाएं बॉडी के बदलावों से बहुत परेशान होने लगती हैं, वहीं देबिना को हेड स्टैंड करते देख दूसरे सेलेब्स और इस कपल के फैन्स सभी ने एक्ट्रेस की तारीफ की है। जहां लोगों ने देबिना को उनकी फिटनेस के लिए कॉम्पिलीमेंट किया है, वहीं कुछ लोगों ने गुरमीत की भी हमेशा एक्ट्रेस को सपोर्ट करने के लिए तारीफ की है।
अनुष्का शर्मा ने भी किया था हेड स्टैंड
देबिना के पहले कई सेलेब्स प्रेगनेंसी के दौरान योगा करते हुए अपनी फोटो शेयर कर चुके हैं। लेकिन देबिना की ये तस्वीर खासतौर से अनुष्का शर्मा की याद दिलाती है। अनुष्का ने भी बेटी वामिका के जन्म के पहले ऐसी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने वॉल के सपोर्ट से हेड स्टैंड किया था और विराट कोहली उनकी मदद कर रहे थे।
देबिना और गुरमीत ने इसी साल फरवरी के शुरुआत में देबिना की प्रेगनेंसी की खबर सोशल हैंडल से लोगों को दी थी।