देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर कुछ ही दिनों पहले नन्हीं सी परी ने जन्म लिया है। इस सेलिब्रिटी कपल ने घर की नई सदस्य के लिए पहले से ही कई तैयारियां की हुई थी और देबिना ने पहले ही अपने वीडियो ब्लॉग्स में इस बात का जिक्र किया था कि कैसे वो अपनी बेटी की नर्सरी सजा रही हैं और इस काम में गुरमीत ने भी उनकी मदद की थी।
अब देबिना ने अपनी बेटी की नर्सरी की झलक अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की है और जैसे-जैसे वो इस वीडियो को दिखाती जाती हैं, ऐसा लगता है जैसे कि इस सेलिब्रिटी मॉम से हर न्यू मॉम आसानी से रिलेट करेगी। देबिना ने बताया है कि कैसे उन्हें नर्सरी में सबसे अधिक एक कॉट रखने की इच्छा थी और ये भी दिखाया है कि कैसे उन्होंने एक मल्टी यूटिलिटी प्रोडक्ट खरीदा है।
प्रेगनेंसी के दौरान कई महिलाएं अपने बेबी के लिए नाम ढूंढने के काम में तो लग जाती हैं, लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान देबिना से ये सीख सकती हैं कि कैसे इन नौ महीनों में बेबी की जरूरत के समान से जुड़ी जानकारी ली जाए और उसके लिए क्या रखना है क्या गैर जरूरी है ये तय कर सकती हैं। हमारे यहां कई राज्यों में बेबी के जन्म के पहले उसके लिए कुछ भी खरीदना बहुत शुभ नहीं मानते हैं। अगर आप भी बड़े- बुजुर्गों की इस बात को मानती हैें तो भी आप कार्ट में बेबी का सारा सामान एड कर सकती हैं।
जो महिलाएं हाल ही में मॉम बनी हैं वो देबिना के इस वीडियो से बेबी के नर्सरी के लिए डिजाइनिंग आइडिया के साथ-साथ कॉट खरीदने के लिए जरूरी टिप्स भी ले सकती हैं।
एक्ट्रेस फैन्स के साथ अपने मदरहुड के अनुभव शेयर करते रहती हैं और बेबी के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ की छोटी-छोटी खुशियों से भी लोगों को अपडेट करती रहती हैं।
देबिना और गुरमीत के घर शादी के 11 साल के बाद बेटी ने जन्म लिया है। प्रेगनेंसी प्लान करने के लिए एक्ट्रेस को कई तरह की कोशिशें करनी पड़ी और एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी जर्नी के अनुभव को शेयर करते हुए लिखा था कि कई ना के बाद एक हां है और इस अनुभव को वो अपनी लाइफ का बेस्ट अनुभव मानती हैं।