देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की लाइफ का ये फेज सबसे खूबसूरत फेज है। पहले तो इसी साल 3 अप्रैल के दिन इस कपल के घर उनकी पहली बेटी लियाना का जन्म हुआ और अब एक्ट्रेस ने फिर से अपनी सेकेंड प्रेगनेंसी की जानकारी भी लोगों को दे दी है।
देबिना ने अपनी एक फैमिली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो गुरमीत के गले लगी हुई हैं, बेटी लियाना उनके और गुरमीत के गोद में हैं और ऐक्ट्रेस के हाथ में उनकी सोनोग्राफी की रिपोर्ट है। देबिना ने इस पोस्ट के साथ लिखा है, ये सच है कि कुछ निर्णय देवीय समय पर होते हैं और इन्हें बदला नहीं जा सकता है। ये एक ऐसा ही आशीर्वाद है…जल्दी ही आ रहा है हमें पूरा करने के लिए।
याद दिला दें देबिना ने अपनी पहली प्रेगनेंसी के दौरान पूरी प्रेगनेंसी में लोगों को अपने हेल्थ से जुड़े अपडेट दिए थे और ये भी बताया था कि कैसे कई साल के ट्रीटमेंट के बाद आखिरकार उनकी लाइफ में ये खुशी आई थी और कैसे वो हर समय अपनी बेबी के लिए मौजूद रहेंगी। लियाना के जन्म के बाद भी देबिना उनके साथ अपना मदरहुड जर्नी लोगों के साथ शेयर करती रही हैं और इस प्रोसेस में उन्हें कई बार लोगों ने ट्रोल भी किया है। अब जब एक्ट्रेस इतनी जल्दी फिर से प्रेगनेंट हुई हैं तो ये वाकई खुशी की बात है।
देबिना के इस पोस्ट पर रश्मि देसाई, टीना दत्ता, काजल जैन समेत कई सेलेब्स ने खुशी का इजहार करते हुए कपल को बधाई दी है।