ADVERTISEMENT
home / Love
Dear Future Husband, इस तरह मेरे दोस्तों के Favorite होंगे आप

Dear Future Husband, इस तरह मेरे दोस्तों के Favorite होंगे आप

Dear Future Husband,

बेशक तुम मेरी ज़िंदगी के सबसे Important लोगों में से एक होंगे, मेरे Life Partner! लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो शुरू से मेरे पार्टनर रहे हैं, तुम्हारे आने के पहले से! वो हैं मेरे दोस्त। जितना मैं ये चाहती हूं कि तुम उन्हें पसंद करो, उतना ही मैं ये भी चाहती हूं कि वो भी तुम्हें पसंद करें! ये कुछ चीज़ें हैं जो तुम कर सकते हो, जिससे मेरे दोस्त भी तुम्हें पसंद करने लगेंगे!

बहुत सारे प्यार के साथ,

तुम्हारी….मैं!

ADVERTISEMENT

1. इस बात को समझो कि तुम तो मेरे लिए Important हो ही, लेकिन वो भी मेरी ज़िंदगी का अहम हिस्सा हमेशा रहेंगे…

future hubby-1और इसे बदला नहीं जा सकता है!

2. उनसे अपना ताल-मेल खुद बनाओ!

उनके दोस्त बनो! उनके जन्मदिन या किसी खास मौके पर मेरे जरिए उन्हें मैसेज मत भिजवाओ। फोन उठाओ और उन्हें खुद कॉल करो!

3. जब हम सब साथ हों तो उनसे बातें करो और उन्हें भी शामिल करो!

future hubby-3हमें “उन couple” जैसा मत बनाना जो सबके साथ आए होते हैं फिर भी अकेले कोने में बैठे रहते हैं और किसी से बात नहीं करते हैं!

4. मुझे मेरे दोस्तों के साथ मेरी Equation बदलने को मत कहना…

क्योंकि वो मेरी soul sisters हैं और मुझे मेरी ज़िंदगी में वो हमेशा चाहिए!

ADVERTISEMENT

5. उनकी ज़िंदगी में थोड़ी दिलचस्पी दिखाओ…

future hubby-5ताकि जब भी हम मिलें तो तुम्हारे पास बात करने के लिए कई चीज़ें हों!

6. उनके साथ Plans बनाना तुम खुद शुरू करो!

हम सबके लिए प्लान बनाने के लिए मेरा इंतज़ार मत करो। कभी-कभार हम सब एक साथ कुछ करें, ऐसा प्लान तुम खुद भी बनाओ।

7. हमारे घर में उन्हें welcome और comfortable महसूस कराओ…

future hubby-7जैसा वो मेरे घर पर महसूस करते थे।

8. मेरे साथ तुम्हारा व्यवहार…

अगर वो देखेंगे कि तुम मुझे उनसे भी ज़्यादा प्यार करते हो, तो वो तुम्हें ज़रूर पसंद करेंगे!

ADVERTISEMENT

Gifs:Tumblr.com

यह स्टोरी Popxo के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: Dear Future Husband, मैं करती हूं तुमसे ये 7 वादे …

यह भी पढ़ें: Dear Future Husband, मैं तुमसे चाहती हूं ये 12 वादे..

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT