ADVERTISEMENT
home / Dating
इन 9 डेटिंग आइडियाज़ से अपने पार्टनर को दें यादगार सरप्राइज़

इन 9 डेटिंग आइडियाज़ से अपने पार्टनर को दें यादगार सरप्राइज़

ड्रीम डेट को लेकर हर किसी का ख्याल अलग हो सकता है। किसी को शांति पसंद होती है तो किसी को धूम-धड़ाका। कोई घर पर ही अपना परफेक्ट डेट प्लैन सेट कर सकता है तो किसी को रेस्त्रां का सेटअप ही भाता है। कोई पब के लाउड म्यूज़िक में एक-दूसरे में खो जाता है तो कोई चांद-तारों के नीचे अपना आसमां बनाता है। अगर आप भी अपने पार्टनर को एक यादगार डेट पर ले जाना चाहते हैं तो ये आइडियाज़ आपके काम आ सकते हैं।

फिटनेस फ्रेंड्ली डेट

कुछ कपल्स फिटनेस फ्रीक होते हैं। वे अपनी डेट को भी फिटनेस फ्रेंड्ली बना सकते हैं। अगर आप साथ में जिम नहीं जा सकते या डांस/ज़ुंबा क्लासेज़ भी आपके शेड्यूल से बाहर हैं तो वीकेंड्स पर साथ में एक्सरसाइज़ या जॉगिंग का प्लैन आपके लिए सुपरहिट साबित हो सकता है। इस तरह से आप उगते हुए सूरज का दीदार करने के साथ ही दूसरे रोमैंटिक व्यूज़ का भी आनंद ले सकते हैं।

ezgif.com-resize %281%29

ऑफ टाइम मूवी डेट

अकसर कपल्स को साथ में मूवीज़ देखना पसंद होता है। लेट नाइट या वीकेंड मूवी डेट्स से अगर आप बोर हो चुके हों तो अपने पार्टनर को ऑफ टाइम मूवी डेट का सरप्राइज़ दें। अगर वीक डे में ऑफिस से छुट्टी लेना मुमकिन न हो तो संडे का मैटिनी शो बुक करवा लेना बेहतर ऑप्शन हो सकता है। पॉपकॉर्न के साथ आपकी यह डेट भी काफी यूनीक और यादगार हो जाएगी।

ADVERTISEMENT

किचन डेट

फिल्मों और सीरियल्स में तो आपने अकसर किचन रोमैंस देखा ही होगा पर क्या खुद कभी ट्राई किया? अगर अभी तक ऐसा नहीं किया है तो इस बार इसे अपनी डेट लिस्ट में शामिल कर लीजिए। दोनों मिलकर जब अपना फेवरिट पास्ता बनाएंगे तो उसमें प्यार का फ्लेवर भी ऐड हो जाएगा। आप चाहें तो यूट्यूब ट्यूटोरियल से देखकर कोई नई डिश भी कुक कर सकते हैं। प्यार भरी चुहलबाज़ी के साथ यह एक्सपीरियंस भी यादगार हो जाएगा।

फेस्ट/कॉन्सर्ट डेट

आप दोनों में कोई कॉमन इंटरेस्ट तो ज़रूर होगा, वह म्यूज़िक/डांस/फूड/थिएटर, कुछ भी हो सकता है। आजकल हर शहर में कॉन्सर्ट्स आयोजित करवाने का चलन है। अगर आपके आसपास भी ऐसा कोई खास इवेंट हो रहा हो तो अपने पार्टनर के साथ उसका हिस्सा ज़रूर बनें। यह खास डेट भी आपकी मेमोरेबल डेट्स में से एक बन जाएगी। इस दौरान एक-दूसरे के साथ विभिन्न टॉपिक्स पर अपनी नॉलेज भी शेयर करें।

‘स्टेकेशन’ डेट

इसमें हम आपको घर बैठकर बस बेड या काउच पर रोमैंस करने का आइडिया नहीं दे रहे हैं। इस स्टेकेशन को अपने पहले वाले स्टेकेशन से यादगार बनाने के लिए इसे ज़्यादा स्पेशल बनाने की ज़रूरत है, जिससे कि आपका पार्टनर बार-बार ऐसी डेट्स के लिए टाइम निकाल सके। साथ में शॉवर लेना, फिर कैंडल लाइट्स और गुब्बारों के बीच अपने प्यार को परवान चढ़ाना… देसी डेट का नया फॉर्म्युला बन सकता है।

ezgif.com-resize

ADVERTISEMENT

रोमैंटिक वॉक डेट

डिनर के बाद वॉक करना भी अपने कपल गोल्स में शामिल कर लें। पूरे दिन का एक मील साथ में करना तो आपके प्यार को बढ़ाएगा ही, उसके बाद हाथों में हाथ डालकर एक रोमैंटिक वॉक के बाद यकीनन आपके चेहरों पर भी हैप्पी रिलेशनशिप का ग्लो नज़र आने लगेगा। इस दौरान कोई भी स्ट्रेस वाली बातें करने से बचें। यह समय सिर्फ हल्की-फुल्की बातचीत के लिए रखें।

पिकनिक डेट

किसी वीकेंड अगर आप दोनों अपने फ्रेंड्स के साथ भी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो पिकनिक से बेहतर ऑप्शन क्या होगा! किसी पार्क, रिज़ॉर्ट, मॉन्युमेंट या वॉटर पार्क में आउटिंग का प्लैन बना सकते हैं। इस डेट में अपने लिए भी कुछ खास पल चुराना न भूलें। सबके साथ होकर भी जब आप बीच-बीच में उन्हें निहारेंगे या साथ वक्त बिताने का बहाना ढूंढेंगे तो पार्टनर के चेहरे पर भी ब्लश देखने लायक होगा।

आउट ऑफ स्टेशन डेट

आप दोनों रोज़ मिलते हो या वीकेंड्स पर, महीने-दो महीने में आउट ऑफ स्टेशन जाना अपने प्लैनर में ज़रूर शामिल करें। एक साथ एक नए शहर को एक्सप्लोर करना बहुत रोमैंटिक हो सकता है। वहां का फेमस खानपान, भाषा, फेस्टिवल्स आपके प्यार को भी एक नया रूप दे सकता है। एक-दूसरे को समझने व पैंपर करने में भी इन आउटिंग्स का बड़ा योगदान होता है।

FB Dating idea

ADVERTISEMENT

कूल ड्रिंक डेट

वाइन की एक बॉटल, दो ग्लास, रोमैंटिक म्यूज़िक और आप दोनों… इस एक्सक्लूसिव डेट को सिर्फ कपल डेट ही रहने दें। बॉटल खुलने के साथ ही जो समां बंधेगा, वह आपकी पहले की ड्रिंक डेट्स से कुछ अलग होगा। इस डेट को किसी खास ओकेज़न के लिए भी रिज़र्व कर सकते हैं। अगर घर पर ही ऐसी डेट प्लैन कर रहे हों तो भी पार्टनर को एक बार फिर से इंप्रेस करने तरीकों के बारे में ज़रूर सोचें।

ezgif.com-resize %281%29

GIF Source : GIPHY

यह भी पढ़ें-

ADVERTISEMENT

अपने पार्टनर को बुलाएं प्यार भरे इन निकनेम से

11 Dec 2017

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT