खतरों के खिलाड़ी एक इंडियन लड़के ने दुनिया की 2.83 किलोमीटर की सबसे लंबी जिपलाइन के एक खतरनाक एडवेंचर के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ करने का प्यारा सा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हुई दुनिया की इस सबसे लंबी जिप लाइन पर लोग मजबूत तारों के सहारे पहाड़ की एक चोटी से दूसरी चोटी तक हवा में सफर करते हैं।
जिंदगी का यादगार पल
भारत के एड्रियन मैके और सूज़न सुनीता कुरुविलान ने अभी इसी साल से यूएई के सबसे ऊंचे पहाड़ पर शुरू हुई एडवेंचरस जिप लाइन पर एक ऐसा प्यारा सा रिकॉर्ड बनाया है जो उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल रहेगा। संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई की यह जिप लाइन दुनिया में सबसे लंबी है और इसी वजह से यह गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
घुटनों के बल बैठकर किया प्रपोज़
एड्रियन ने इस खतरनाक और एडवेंचरस जिप लाइन से उतरने के बाद करीब 80 मीटर ऊंचे हवा में झूलते एक प्लेटफॉर्म पर अपने घुटनों के बल बैठकर सूज़न को प्रपोज़ किया जिसका जवाब सूज़न ने हां में दिया। दुबई के रास अल खैमाह में जब इस भारतीय प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया तो प्यार हवाओं में तैरने लगा। देखें वीडियो –
अथॉरिटी ने लहराए प्रपोज़ल के बैनर
प्रोपोज़ल के इस मौके पर रास अल खैमाह टूरिज्म डेवलपमेंट अथॉरिटी और ToroVerde UAE ने प्लेटफॉर्म पर ‘विल यू मैरी मी’ यानि ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी’ के बैनर लहरा दिये।
चाहते थे यूनिक हो इंगेजमेंट
इस बारे में एड्रियन का कहना है कि मैं अपनी इंगेजमेंट को यूनिक बनाने के लिए कुछ अलग करना चाहता था और जब मैंने दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन के बारे में सुना तो मुझे लगा कि यही सूज़न को प्रोपोज़ करने का परफेक्ट तरीका हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने सपनों की राजकुमारी को दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन पर शादी के लिए प्रोपोज़ किया।’
क्या होती है जिप लाइन
दो पहाड़ों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए ढलान बनाते हुए मजबूत तार लगाए जाते हैं। इन तारों पर एक पुली की मदद से लोगों को बांधकर धकेला जाता है और तारों की मदद से ये लोग हवा में तैरते हुए दूसरे पहाड़ तक पहुंच जाते हैं।
जिपलाइन की लंबाई और ऊंचाई
आपको बता दें कि यूएई में बनाई गई इस जिप लाइन लंबाई कुल 2.83 किलोमीटर है जो दुनिया की सबसे लंबी जिप लाइन है। यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। इस खतरनाक एडवेंचर का सफर यूएई की सबसे ऊंची चोटी जेबेल जैस चोटी से शुरू होता है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1680 मीटर है। ये जिप लाइन दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी तीन गुना ज्यादा ऊंची है। जिपलाइन के तार करीब छह टन तक वजन झेल सकते हैं और इस दौरान पूरे यूएई को ऊपर से देखा जा सकता है।
खतरनाक एडवेंचर का मजा
यहां पर्यटकों को एक सेफ्टी जैकेट पहनाकर सिर और पैर की तरफ से बांध कर जिप लाइन पर धकेला जाता है। करीब तीन मिनट के इस सफर में लोग हवा में गहरी खाई के ऊपर से गुजरते हुए दूसरे पहाड़ की चोटी पर पहुंच जाते हैं।
WATCH: UAE launches the world’s longest zipline https://t.co/6aHdd6ZnYC pic.twitter.com/1ex25VIR9q
— Reuters Top News (@Reuters) February 4, 2018
एक और रिकॉर्ड
इस जिपलाइन की वजह से रास अल खैलाम ने पिछले मार्च में ही 87.5 फीसदी होटल ओक्यूपेंसी रेट का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है और यह अब एक नये एडवेंचर हॉटस्पॉट के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इससे यूएई की टूरिज्म रिवेन्यू प्रति वर्ष करीब 10 फीसदी बढ़ गई है और इस साल फरवरी में इसके शुरू होने के बाद करीब दस हजार लोगों ने इसका अनुभव लिया है।
इन्हें भी देखें –
1. आकाश अंबानी की इंगेजमेंट पर अंबानी हाउस और इसका फ्लोरल डेकोर देखकर ही आप रह जाएंगे दंग
2. जानें कौन है अंबानी हाउस को परीलोक बनाने वाली फ्लोरल डिजाइनर, देखें नया बेमिसाल वीडियो
3. जब 2500 महिलाओं ने सारे कपड़े उतार कर एकसाथ डुबकी लगाने का तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
4. महिलाओं के बढ़ते कदम: क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने वनडे में बनाया 200 विकेट का विश्व रिकॉर्ड