दलजीत कौर ने अपनी दूसरी शादी पर लिखा इमोशलन नोट, कहा – ”सोसाइटी को न तय करने दें…”
अगर आपको फेयरीटेल में यकीन नहीं है तो आपको एक बार दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और निखिल पटेल (Nikhil Patel) की शादी की तस्वीरों को देखना चाहिए। अपने हटके वेडिंग केक और शानदार फोटोशूट की तस्वीरों के साथ कपल ने मेरी इंस्टा फीड को तो काफी अडोरेबल और शानदार बना दिया है। इतना ही नहीं दोनों ने शादी के साथ ही कई स्टीरियोटाइप को तोड़ा है और साथ ही यह साबित किया है कि प्यार को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए।
दरअसल, दलजीत और निखिल दोनों की ही यह दूसरी शादी है और एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर अपनी शादी का एक मोंटाज वीडियो भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने सोलमेट ढूंढने के बारे में एक इमोशनल नोट (Dalljiet Kaur Emotional Note on Second Marriage) भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”मैं यह पल उन सभी डाइवोर्सी और विधवा लोगों को बताने के लिए लेना चाहती हूं कि आपको कभी भी उम्मीद को नहीं खोने देना चाहिए और हमेशा अपने सोलमेट की तलाश में रहना चाहिए। हो सकता है कि अभी तक आप दोनों के रास्ते न टकराएं हों… और अगर कुछ खराब हुआ ही तो चीजें एक बार फिर से सही से नहीं होंगी… और इसमें कोई बुराई नहीं है।”
अपनी स्टोरी शेयर करने के लिए हम दलजीत को कूडोस कहते हैं और उनकी यह कहानी कई लोगों को हिम्मत भी देगी जो दोबारा प्यार मिलने की अपनी उम्मीद खो चुके हैं। एक्ट्रेस के कैप्शन और वीडियो को कई लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैँ।
गौरतलब है कि दलजीत और निखिल की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब दोनों दुबई में अपने एक म्यूचुअल फ्रेंड की पार्टी में पहली बार मिले। दोनों के बीच सबसे पहले अपने बच्चों के बारे में ही बातचीत शुरू हुई और वक्त के साथ दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
यह देखना वाकई बहुत खूबसूरत है कि किस तरह से दो लोग प्यार को एक दूसरा मौका दे रहे हैं और यह नहीं सोच रहे हैं कि लोग क्या कहेंगे। हम दोनों को उनके जीवन के इस नए पड़ाव के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।