दलजीत कौर दूसरे पति निखिल पटेल के साथ कर रही हैं बेबी प्लानिंग? एक्ट्रेस ने कही ये बात
वकुछ ही दिन पहले दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की है और दोनों की शादी उन्ही की तरह काफी खूबसूरत थी। शादी के तुरंत बाद ही दोनों अपने हनीमून के लिए थाइलैंड रवाना हो गए थे और अब ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि दलजीत, बिजनेसमैन हसबेंड के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं। साथ ही कई लोग दोनों को उनके हनीमून को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। इन्ही ट्रोल्स का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने एक क्लासी रिप्लाई दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, ”नहीं, हमारे पहले से ही 3 बच्चे हैं और मुझे लगता है कि इतने काफी हैं। आप सभी को थोड़ा काइंड रहना चाहिए।” एक्ट्रेस ने कहा कि वो ऐसे ही रहेंगे और निखिल ने भी उनकी बात पर सहमति दर्ज की।
दलजीत कौर और निखिल पटेल जल्द ही एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं, जहां उनके बच्चे भी उनके साथ रह सकें। दलजीत ने इससे पहले बिग बॉस 16 फेम शालिन भनोट से शादी की थी और दोनों का सेप्रेशन काफी चर्चाओं में भी रहा था क्योंकि दलजीत ने शालिन पर शारीरिक हिंसा का इल्जाम लगाया था। दलजीत और शालिन का साथ में एक बेटा है जो दलजीत के साथ ही रहता है और अब शादी के बाद वह उनके और निखिल के साथ रहेगा।
दलजीत कौर अपने हनीमून का हर पल अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर कुछ शानदार तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं। दलजीत टीवी की दुनिया की बेहतरीन कलाकार में से एक हैं। साथ ही वह कुछ वक्त के लिए बिग बॉस 13 में नजर आई थीं।