ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 9 जून, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 9 जून, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – उम्मीद का दामन न छोड़ें

aries

कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं पर बात पैसों पर आकर अटक जायेगी। लेकिन कहीं न कहीं से आप मैनेज भी कर लेंगे। ज्यादातर काम या तो अटकते रहेंगे या मुश्किल से ही पूरे हो पाएंगे। आप उम्मीद का दामन न छोड़ें और अपने मकसद के लिए कोशिश करते रहें।

वृषभ – दिमाग को दें आराम

taurus

ADVERTISEMENT

आज आप एक साथ आराम और काम दोनों के बारे में सोच रहे हैं। अपने दिमाग को थोड़ा आराम दें। सही समय आने पर आपको प्रमोशन भी मिलेगा और बाकी सभी काम होंगे। आने वाले समय में सब ठीक होगा। बेफ्रिक रहें। देर रात तक न जागें।

मिथुन – लव लाइफ में आने वाला है एक ट्विस्ट

gemini

लव लाइफ में पहले से ज्यादा सुधार आ सकता है। पार्टनर सरप्राइज दे सकता है। भरपूर प्यार मिलेगा। जो सिंगल हैं उन्हें किसी भी शख्स के साथ अपना रिलेशन शुरू करने से पहले सावधान रहना चाहिए |

कर्क – किसी के बहकावे में आकर पैसे खर्च न करें

cancer

ADVERTISEMENT

आज अपनी जेब और बजट से ज्यादा पैसा खर्च करने को लेकर सावधान रहें। भावनाओं में बह कर बोलने से नुकसान हो सकता है। खर्च में कमी करना जरूरी है। पैसों के मामले में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे और सफल होंगे।

सिंह – आज ऑफिस में रहें अलर्ट

leo

आज आप सोच- समझकर बोलें। झूठ बोलने से बचें। अपने सुपरफास्ट नेचर की वजह से आप कुछ कामों में मात खा सकते हैं। ऑफिस में आज थोड़ा संभल कर रहें। किसी तरह का कोई फैसला न लें। पूरा दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। अलर्ट रहें।

कन्या – अपनी स्किन पर दें ध्यान

virgo

ADVERTISEMENT

बदलते मौसम के साथ आसानी से रूखी हो जाने वाली अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए फेस पैक बनाते हुए लैवेंडर ऑयल या ऑस्ट्रेलियाई टी ट्री ऑयल का प्रयोग करें। मसालेदार चीजों से परहेज करें।

तुला – आज कोई रिस्क न लें

libra

आज पैसा आपके हाथ में टिकेगा नहीं, ज्यादा भी खर्च हो सकता है। इस दौरान कुछ लोग अपने बेनिफिट के चलते आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगेे, उनसे सावधान रहें। आज अपने वर्कप्लेस पर किसी तरह का कोई रिस्क न लें।

वृश्चिक – मिलेंगे जॉब के नए ऑफर

scorpio

ADVERTISEMENT

गुस्से पर कंट्रोल जरूरी है। गुस्से की वजह से आपके बहुत से काम बिगड़ भी सकते हैं। पार्टनर पर शक न करें, यह आपकी गलतफहमी भी हो सकती है। कोई पुरानी बात भी आपको परेशान कर सकती है।

धनु – पार्टनर पर शक न करें

Sagittarius

आज आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने जिंदगी में वो जगह बना ली है जिससे आपको लोग पहचानने लगे हैं। आप यह भी समझ पाएंगे कि काम और सेहत दोनों को बेहतर बनाने के लिए अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने जरूरी हैं।

मकर – आज निशाने पर लगेगा हर तीर

capricorn

ADVERTISEMENT

बिजनेस को लेकर टेंशन दूर हो सकती है। इंवेस्ट करने से पहले सोच समझकर फैसला लें। आपका निशाना तीर पर जाकर लगेगा और आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा। कॉमर्स में करियर बनाने वालों को सक्सेस मिलेगी।

कुंभ – गलतफहमी डाल सकती है रिश्ते में दरार

aquarius

पार्टनर से फालतू बातों पर बहस हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक भी हो जाएगा। बार-बार किसी चीज को लेकर ताने न मारें। इससे आपकी रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ेगा। गलतफहमियां हो सकती हैं। किसी मामले में लापरवाही न करें।

मीन – पार्टनर से मिलेगी हिम्मत

pisces

ADVERTISEMENT

कुछ काम मन मार कर करने होंगे और आप करेंगे भी। पार्टनर से हिम्मत मिलेगी। पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट भी आज आप खरीद सकते हैं। लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा। मन में चल रही बातें किसी से शेयर नहीं करेंगे तो ही आप आगे बढ़ेंगे।

इन्हें भी पढ़ें –

07 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT