logo
ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 9 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 9 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

1 aries

मेष – नौकरी बदलने का समय आ गया है

ऐसा लगता है कि आपको जाॅब चेंज करने की जरूरत है। अगर आप सैलेरी अच्छी करना चाहते हैं तो किसी दूसरी जगह नौकरी तलाश करें। आज का दिन ये फैसला लेने के लिए एकदम सही है। देर ना करें आप को पछताना भी पड़ सकता है।

2 taurus

वृषभ – आज कुछ अजीब घटना घट सकती है

अगर आप किसी पर थोड़ी भी देर के लिए भरोसा करते हैं, तो आज कुछ अजीब घटना घट सकती है। आप आगे बढ़ने के लिए तैयार रहेंगे और आपको अपने डिसीजन खुद ही लेने होंगे।

3 gemini

मिथुन – काम पर ध्यान दें गॉसिप पर नहीं

अगर आपने हाल ही में कोई एग्जाम दिया है , तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकता है। आपको कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलेगा। आपका दिन ऑफिस में अच्छा रहेगा। काम पर ध्यान दें और गॉसिप से दूर ही रहें तो बेहतर होगा।

ADVERTISEMENT

4 cancer

कर्क – अपनी दिनचर्या पर दें ध्यान

जब तक आप अपनी सेहत के लिए समय नहीं निकालेंगे तब तक आप अपने आप को फिट महसूस नहीं कर पाएंगे। ठंडे दिमाग से यह सोचने की कोशिश करें कि आप क्या-क्या करते हैं और उसका आप पर कितना असर होता है।

5 leo

सिंह – अपने रिश्ते की कद्र करें

आपको अपने साथी के साथ रिश्ते की बात आगे बढ़ाने के लिए अपनी फीलिंग्स बयान करने की जरूरत है। अगर आप साथी के साथ कंफर्टेबल महसूस करते हैं, तो ईमानदार रहें। प्यार की कद्र करें, अच्छे रिश्ते बार-बार नहीं मिलते।

6 virgo

कन्या – उठा सकता है आज आपकी कमजोरी का फायदा

हर बार आप पैसों की गिनती को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, लेकिन इस बार आपको एलर्ट रहना पड़ेगा। कोई शख्स आपकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकता है। आज के दिन पैसों का कोई लेन- देन न ही करें तो अच्छा रहेगा।

7 libra

तुला – सफलता आयेगी आज खुद आपके पास

आज आप अपने शब्दों और काम, दोनों ही तरीकों से लोगों की मदद करेंगे। आपके दुश्मन भी आपके सामने झुकेंगे। सफलता आपके पास खुद आयेगी। आप किसी भी दबाव या जल्दबाजी में कोई फैसला न लें जिससे आपको कोई नुकसान हो।

ADVERTISEMENT

8 scorpio

वृश्चिक – आज हो सकती है इमेज खराब

आपको ऐसी किसी बीमारी के संकेत दिखाई दे सकते हैं जो आपको पहले कभी नहीं हुई। शाम तक आपको पता चल जाएगा कि यह क्या है। इमेज खराब होने की टेंशन से भी आज आप परेशान हो सकते हैं। अपनी सेहत का भी ध्यान रखें।

9 sagittarius

धनु – रोमांस में लाएं कुछ नयापन

लाइफ में नये काम भी करना सीखें। खासतौर पर रोमांस के मामले में आपको क्रिएटिव होना ही पड़ेगा। कब तक अपने ढीले- ढाले स्वभाव से रिलेशन को यूं ही खींचते रहेंगे। अपनी कैपेबिलिटी को कम न आंकें। पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है।

10 capricorn

मकर – खुल सकता है आज आपका भाग्य

आप उन लोगों में से हैं जो खुद पर कम और दूसरों पर ज्यादा विश्वास करते हैं। पर एक बात ध्यान रखिए, किसी से ज्यादा उम्मीद रखना सही नहीं है। अगर आप इनकम के सोर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो आज आपका भाग्य खुल सकता है।

ADVERTISEMENT

11 aquarius

कुंभ – अपनी जरूरतों पर भी दें ध्यान

कब तक दूसरों के बार में सोचते रहेंगे। आप को खुद पर और अपनी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए । यह समय खुद को संवारने के लिए बिलकुल सही है। अपनी केयर कर खुद को जितना आट्रेक्टिव बना सकते हैं, बनाएं।

12 pisces

मीन – फूंक- फूंक कर रखें कदम

आज के दिन सावधानी बरतें। अपने रिश्ते को सुधारने की दिशा में जो कुछ कर सकते हैं, आप कर चुके हैं। अब सामने वाले को मौका दें। अपनी सीमा पार न करें वरना बेवजह आपको गलत ठहराया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें –

1. राशि के हिसाब से जानिए क्या है आपका लकी चार्म
2. अपनी राशि से जानिए आपको किस बात से मिलती है खुशी
3. राशि के हिसाब से जानिए कि आपको है किस बात का सबसे ज्यादा डर  

ADVERTISEMENT
06 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT