ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 7 सितम्बर, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 7 सितम्बर, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

aries 1

मेष – अच्छे नतीजों से होगी दिन की शुरूआत

आज के दिन की शुरूआत अच्छे नतीजों से होगी। इससे आपको भविष्य में फायदा होगा। सभी सितारे आपके साथ हैं। आज लंबे समय से अपने सोचे हुए काम भी शुरू कर सकते हैं। आपके काम सफल होंगे।  जो हो गया उसे भूल जाएं.. इसी में आपकी भलाई है।

ADVERTISEMENT

taurus 1

वृषभ – ज्यादा दिनों की नहीं है ये उदासी

आज आपके मन में दिन भर हलचल यानि कि बैचेनी सी बनी रहेगी। बेहतर रहेगा कि अपनी बातें अपनों से शेयर करें। मन में सोचते रहने से सिर्फ टेंशन बढ़ेगा। लेकिन ये उदासी ज्यादा देर की नहीं है। काम में मन लगाएं और जज़्बाती होने से बचें।

gemini 1

ADVERTISEMENT

मिथुन – कामयाबी मिलने की है संभावना

जरूरी नहीं है कि आप एक साथ कई काम करें। एक-एक करके भी आप बिना टेंशन लिए काम कर सकते हैं। मेडिटेशन और योगा करें, संतुष्टि मिलेगी। आज आप जिस किसी काम को करेंगे उस काम में कामयाबी मिलने की संभावना है।

cancer 1

कर्क – अपनी बात कहना सीखें

ADVERTISEMENT

आपके दोस्त और परिवार के सदस्य आपकी शादी करवाना चाहते हैं। अभी शादी के लिए समय ठीक नहीं हैं। कुछ साल रुक जाने में ही अच्छाई है। आज उस बारे में भी बात हो सकती है इसीलिए अपना पक्ष रखने के लिए तैयार रहें।

leo 1

सिंह – एक फैसला बदल सकता है आपकी किस्मत

आपके लिए आज का दिन लकी है। आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी। बस जरूरत है आपको उस फैसले की जो आपके बिजनेस में चार- चांद लगा दे। हमेशा याद रखें कि कोई भी बिजनेस पैसे से नहीं, बड़े आइडिया से बड़ा होता है। इसलिए पैसों को लेकर चिंता न करें।

ADVERTISEMENT

virgo 1

कन्या – चेहरे पर मुस्कान का होना जरूरी है

अपनी सेहत के बारे में जरूरत से ज्यादा चिंता न करें। शांत रहें खुद को खुश रखें, यही बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया गलत रवैये को हराने में कामयाब रहेगा। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए आज अच्छा समय है।  

libra 1

ADVERTISEMENT

तुला – शांत दिमाग से लें काम

अपनी जिंदगी में जरूरी लोगों को अनदेखा न करें। हर कोई कभी न कभी काम आ ही जाता है। झगड़े से बचें, शांति से काम लें। जरूरी नहीं है कि आज आपकी हर इच्छा पूरी हो इसलिए निराश होने की जररूत नहीं है।

scorpion 1

वृश्चिक – प्यार में सुननी पड़ सकती है न

ADVERTISEMENT

आज आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। जिसकी वजह से आपका मूड अपसेट रहेगा। अपने दिमाग को खुला रखेंगे तो आप पायेंगे कि प्यार ऐसी जगह भी किसी से हो सकता है जहां आप सोच भी नहीं सकते। आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।

sag 1

धनु – फालतू की बातों पर न दें ध्यान

आज आप फिजूलखर्च को कम करने की कोशिश करेंगे। नए कामों में रुचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। बस ये ध्यान रखें कि ये सोचना आपका काम नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं। बस अपना काम करते रहें।

ADVERTISEMENT

capcricon 1

मकर – बुराई की होगी हार

अपनी सेहत के बारे में जरूरत से ज्यादा चिंता न करें। शांत रहें खुद को खुश रखें, यही बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया गलत रवैये को हराने में कामयाब रहेगा। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और यादगार समय बिताने के लिए आज अच्छा समय है।  

aquarius 1

ADVERTISEMENT

कुंभ – उम्मीद से परे होगा आज का दिन

आज का दिन आपके लिए कुछ अजीब सा रहेगा। आज कुछ ऐसी घटनाएं भी घट सकती हैं जिनके होने की आपने कभी उम्मीद भी नही की होगी। आपको प्यार में गम का सामना भी करना पड़ सकता है। जीवन के इस मोड़ पर सही रास्ते का चुनाव कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा।

pisces 1

मीन – हकीकत को न करें नजरअंदाज

ADVERTISEMENT

आज आपको जरूरत है कि रोज कम से कम तीन बार ये सोचें कि आपने किसी के साथ कुछ गलत तो नहीं किया, जिसकी वजह से किसी का दिल दुखा हो। हर चीज पैसे से नहीं खरीदी जा सकती, इसलिए हकीकत को नजरअंदाज न करें।

 

इन्हें भी पढ़ें –

1. अगर बिना कपड़े पहने सोना पसंद है तो जरूर पता होनी चाहिए आपको ये 7 बातें
2. दिन भर नींद आती रहती है तो इससे बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
3. राशि के हिसाब से जानिए कि आपको है किस बात का सबसे ज्यादा डर
4. इस अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, वो अपने पार्टनर से करते हैं कुछ ज्यादा ही प्यार

ADVERTISEMENT
06 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT