हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – खुद को अंधेरे में मत रखें
अपनी रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा न सोचें। ये तो तय है कि आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं लेकिन उसके दिल में क्या है ये बात आपको आज पता चल जाएगी। अपने आप को अंधेरे में मत रखें। सच को स्वीकारें और आगे बढे़ं।
वृषभ – संभलकर रहें इस मौसम से
खासतौर से इस बरसाती मौसम में आपको अपना खास ध्यान रखना होगा। खराब खानपान की वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। संभलकर रहें। वहीं दूसरी तरफ वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ सकती हैं।
मिथुन – घर पर बिताएं थोड़ा वक्त
अपनी मां की सेहत को लेकर सावधान रहें। आज आप किसी फोन कॉल से परेशान हो सकते हैं। कामकाज ज्यादा होने की वजह से कुछ दिनों तक आप परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। बेहतर रहेगा कि आज थोड़ा समय घर पर ही बिताएं।
कर्क – मत बनें किसी साजिश का हिस्सा
ऑफ़िस में अच्छे काम के लिए आज आपकी तारीफ हो सकती है, लेकिन साथ काम करने वाले कुछ लोगों को आपसे जलन भी हो सकती है। अपना बेहतर देते रहे, किसी के बहकावे में आकर काम बंद करने की जरूरत नहीं है।
सिंह – नशा करने से बचें
अपने आप को कमजोर कहना बंद कर दें। अपनी ताकत को पहचानें और उसका इस्तेमाल करें। किसी अंजान का रूमाल अपने साथ घर न लाएं। आज आपको नशे से दूर रहने की जरूरत है। ये आपकी बेइज्जती का कारण भी बन सकता है।
कन्या – सलाह से मिलेगी सफलता
फाइनेंशियल मामलों में जीवनसाथी की सलाह से आपको फायदा मिल सकता है। आज के दिन आप पैसे कमाने और सेविंग बढ़ाने के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे और उसमें सफल भी हो सकते हैं। अपनी जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें।
तुला – आज दिखेगा आप में बदलाव
आज आप परिवार के साथ समय बिताने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके लिए आप अपनी रुटीन लाइफ में बदलाव करने का मन भी बना सकते हैं। इसी बीच आपकी शादी की बातें बहस का मुद्दा बन सकती हैं। यही समय है अपने विचार सबके साथ शेयर करने का।
वृश्चिक – लड़ सकते हैं नैनों के तार
आज अनमैरिड लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है। नौकरीपेशा या बिजनेस करने वाले लोग अपने वर्कप्लेस पर अपोजिट जेंडर की ओर आकर्षित हो सकते हैं। किसी खास इंसान को आप इनडायरेक्ट प्रपोजल भी दे सकते हैं।
धनु – नुकसान होने की है आशंका
जोख़िम भरे कामों में बेहद सावधान रहें। आज चोट लगने की आशंका है। घर से तीन लोग एक साथ न निकलें। आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत होगी, खासकर जब आप अपने पार्टनर से बात कर रहे हों।
मकर – फालतू के खर्चों पर भी कंट्रोल करें
अगर आप नया बिजनेस या कोई काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज उसके लिए पैसों के अरेंजमेंट के बारे में किसी अनुभवी से सलाह जरूर ले लें। फालतू के खर्चों पर भी कंट्रोल करें। लेन-देन का कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाज़ी में ना लें।
कुंभ – खुद को छोड़कर किसी पर भरोसा न करें
आज किसी को उधार या कर्ज देते समय सावधान रहें। पैसों के मामले में आपके साथ धोखा होने की भी आशंका है। वहीं दूसरी तरफ कुछ शॉर्टटर्म निवेश होने की संभावना है, जिसका थोड़ा- थोड़ा फायदा आपको मिलता रहेगा।
मीन – घरवालों से हो सकती है कहासुनी
आज आपका रुटीन दूसरे दिनों के मुकाबले अस्त- व्यस्त रहेगा। अचानक घर में किसी शख्स की वापसी से आप परेशान हो सकते हैं। पैसों के लेकर घरवालों से कहासुनी हो सकती है लेकिन जीत आपकी ही होगी, लेकिन आपको अपनी हदें जरूर पता होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें –
1. घर में इन 7 चीजों को रखने से होता है नुकसान ही नुकसान
2. आंखों के रंग से जानिए कैसा है किसका नेचर
3. जानिए शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाने से मिलता है क्या लाभ