हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – काम पर ध्यान दें गॉसिप पर नहीं
अगर आपने हाल ही में कोई एग्जाम दिया है , तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकता है। आपको कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलेगा। आपका दिन ऑफिस में अच्छा रहेगा। काम पर ध्यान दें और गॉसिप से दूर ही रहें तो बेहतर होगा।
वृषभ – खुद को संवारने का है समय
कब तक दूसरों के बार में सोचते रहेंगे। आप को खुद पर और अपनी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए। यह समय खुद को संवारने के लिए बिलकुल सही है। अपनी केयर कर खुद को जितना अट्रेक्टिव बना सकते हैं, बनाएं।
मिथुन – सफलता आयेगी आज खुद आपके पास
आज आप अपने शब्दों और काम, दोनों ही तरीकों से लोगों की मदद करेंगे। आपके दुश्मन भी आपके सामने झुकेंगे। सफलता आपके पास खुद आयेगी। आप किसी भी दबाव या जल्दबाजी में कोई फैसला न लें जिससे आपको कोई नुकसान हो।
कर्क – सामने वाले को मौका दें
आज के दिन सावधानी बरतें। अपने रिश्ते को सुधारने की दिशा में जो कुछ कर सकते हैं, आप कर चुके हैं। अब सामने वाले को मौका दें। अपनी सीमा पार न करें वरना बेवजह आपको गलत ठहराया जा सकता है।
सिंह – आपका मन दिखाएगा आपको सही दिशा
जीवनसाथी की सेहत को लेकर टेंशन रहेगी। कामकाज में सावधानी रखें। खुद के लिए थोड़ा समय निकाल सकें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कुछ मामलों में आपका मन आपको सही दिशा दिखा देगा। पार्टनर से सहयोग मिलेगा।
कन्या – सही समय का इंतजार करें
अगर आपके जीवन में सब कुछ गलत हो रहा है, तो जिंदगी को एक अलग तरह से देखने का यही सही समय है। आज सफलता की तरफ आपके कदम बढ़ेंगे। सही समय आने पर आपको वो सब कुछ मिल सकता है जिसकी कमी आपके जीवन में है।
तुला – बहुत से अधूरे काम करने हैं पूरे
दूसरे दिनों के मुकाबले आज का दिन आपके लिए काफी बिजी साबित हो सकता है। बहुत अधूरे काम पूरे करने हैं। आपके कई कामों के बीच जरूरी काम कौन- सा है ये तय करना आज आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
वृश्चिक – बदल जाएगा आज जिंदगी जीने का नजरिया
आज आप पूरी तरह से खुद को पॉजिटिव महसूस करेंगे। किसी शख्स से हुई मुलाकात जिंदगी के प्रति आपकी सोच को बदल कर रख देगी। ये वो शख्स है जिस पर आप आंख बंद कर भरोसा करते हैं।
धनु – दिखावे में नहीं हकीकत में जिएं
जो अभी सिंगल हैं, उनकी लाइफ में नए रिलेशन बनने के चांस हैं लेकिन अपने ईगो और दूर की न सोच पाने के चलते इस रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिक्कतें आ सकती हैं। शो ऑफ करने की आदत छोड़ दें। इससे आपके रिलेशन पर बुरा असर पड़ेगा।
मकर – सभी को है आपके सही फैसले का इंतजार
आज अपनी भावनाओं को काबू में रखें। आप अपनी मुश्किलों के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे। वहीं अगर आप एक सही फैसला लेते हैं, तो आप स्थितियों को सही दिशा में ले जा सकते हैं। थकान की वजह से आज आपका शरीर नहीं देगा साथ।
कुंभ – अपनी कैपेबिलिटी को कम न आंकें
लाइफ में नये काम भी करना सीखें। खासतौर पर रोमांस के मामले में आपको क्रिएटिव होना ही पड़ेगा। कब तक अपने ढीले- ढाले स्वभाव से रिलेशन को यूं ही खींचते रहेंगे। अपनी कैपेबिलिटी को कम न आंकें। पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है।
मीन – आज कुछ अजीब घटना घट सकती है
अगर आप किसी पर थोड़ी भी देर के लिए भरोसा करते हैं, तो आज कुछ अजीब घटना घट सकती है। आप आगे बढ़ने के लिए तैयार रहेंगे और आपको अपने डिसीजन खुद ही लेने होंगे।
इन्हें भी पढ़ें –
1. राशि के हिसाब से जानिए क्या है आपका लकी चार्म
2. वेट लॉस में आपकी मदद करेंगे ये 5 फिटनेस मोबाइल ऐप
3. करीना कपूर का ये वर्कआउट वीडियो हो रहा वायरल, आप भी देखें
4. सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर का मजाक