हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – शाम के वक्त न दें किसी को उधार
आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे लेकिन फालतू के खर्चे आपका बजट बिगाड़ सकते हैं। दोस्तों का साथ राहत देगा। किसी को भूलकर भी शाम के समय उधार न दें। आपकी अच्छाई का लोग फायदा उठा सकते हैं।
वृषभ – आज जुड़ सकता है कोई रिश्ता
आपके प्यार भरे पलों में खुशहाली आएगी। आप पुरानी गलतफ़हमियों पर सोचेंगे और उनसे छुटकारा पाने के तरीकों पर गौर करेंगे। आज नये दोस्त भी बनाएंगे। हो सकता है कि सभी के साथ कहीं बाहर घूमने का भी प्लान बन जाए।
मिथुन – कोई नया काम शुरू कर सकते हैं
आज आप कई मायनों में भाग्यशाली साबित होंगे। कोई नया काम शुरू करने के लिए यह बहुत अच्छा समय है। पैसों को सोच- समझकर ही खर्च करें। आप जिस भी भगवान को मानते हैं, घर से निकलते समय उनके सामने सर जरूर झुकाएं।
कर्क – हो सकता है मेंटल स्ट्रेस
ऑफिस में काम के दौरान कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। मेंटल स्ट्रेस हो सकता है। कुछ चीजों में मन नहीं लगेगा। दिल बहलाने के लिए आप दोस्तों से मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं।
सिंह – अपने इमोशंस पर काबू रखें
पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है। लेकिन बात को ज्यादा आगे न बढ़ने दें। अपने इमोशंस पर काबू रखें। लोग आपके टूटने का ही इंतजार कर रहे हैं, खुद को मजबूत बनाएं।
कन्या – खुद से करें सेहत का वादा
अपने रुटीन में सुधार लाएं, नहीं तो हंसी का पात्र बनना पड़ सकता है। आज से ही तय कर लें कि आप सेहतमंद आदतों को अपना लेंगे। अगर इसमें सफल हो जाएं तो इसे जब तक हो सके, करते रहें, हार ना मानें।
तुला – खुल जाएंगे आज किस्मत के दरवाजे
आज आप मालामाल होने वाले हैं। आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपके लिए आज भाग्य के नए दरवाजे खुल जाएंगे। आप थोड़ी सी कोशिश से ही आज फेमस भी हो सकते हैं।
वृश्चिक – गलत बात भी सही लगने लगेगी
जो बात अभी तक आपको गलत लग रही थी वो अब आपको सही लगने लगेगी। वर्कप्लेस पर आपके अच्छे काम की तारीफ की जाएगी। कुछ लोग आपकी इस तरक्की से जलन भी महसूस करेंगे और हो सकता है वो आपको गलत साबित करने की कोशिश करें।
धनु – सेहत से बढ़ कर कुछ नहीं है
आज आप आसानी से अपनी सेहत का जायजा अपनी मेंटल कंडीशन से ले सकते हैं। जो कुछ आपके दिमाग में आता है, उसे लिख लें। जो आपको वेस्ट लगता है, उसे जाने दें और बेहतरीन सेहत पाने के लिए जो आप पहले कर सकते हैं, करें।
मकर – खुलकर करें अपने पार्टनर से बात
आप सच में रोमांटिक हैं तभी आपको प्यार के वो शुरूआती रोमांस वाले दिन ज़्यादा अच्छे लगते हैं। लेकिन पार्टनर आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है जिस वजह से आपकी रिलेशनशिप में दूरियां आ रही हैं। बेहतर होगा, इस बारे में खुलकर एक- दूसरे से बात कर लें।
कुंभ – आज मिलेगा किस्मत का साथ
आज आपको कोई ऐसी अच्छी खबर मिल सकती है जो आपको खुश कर देगी। किस्मत आपकी कोशिश में आपका भरपूर साथ देगी। आज आप पॉजिटिव और क्रिएटिव महसूस करेंगे। आप अपने आस-पास की चीजों से आज मोटिवेट होंगे।
मीन – किसी खास से लेनी पड़ सकती है मदद
इन दिनों आप मोटापे से परेशान हैं या फिर जीवन की कुछ अहम घटनाओं से, इसीलिए आप कहीं भी फोकस नही कर पा रहे हैं। जरूरी काम निपटाने के लिए किसी खास इंसान की मदद लेनी पड़ सकती है। आज आपका ज्यादा समय परिवार के साथ बीतेगा।
इन्हें भी पढ़ें –
1. सक्सेसफुल लाइफ के लिए ट्राई करें ये 10 आसान गुडलक वास्तु टिप्स
2. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
3. अगर आप चाहते हैं कि आपकी इनकम बढ़ने लगे तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स