ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 27 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 27 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

1 aries

मेष – सबके सामने आयेगी आपकी सच्चाई

आज के दिन आपको सावधान रहने की जरूरत हैं। आपका कोई ऐसा राज सबके सामने आ सकता है जिससे आपके मान- सम्मान को नुकसान पहुंचेगा। उन सभी चीजों की भरपाई करनी होगी जिनका लुत्फ़ आप बहुत समय से सबसे छुप कर उठा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

2 taurus

वृषभ – बढ़ सकती है आपकी परेशानी

आज आप अपने लिए किसी भी तरह का फालतू झंझट मोल न लें तो ही अच्छा है। वैसे भी आपसे किसी की परेशानी देखी नहीं जाती और आपकी तबियत तुरंत खराब हो जाती है। बेहतर रहेगा कि इस बार आप सिर्फ अपने बारे में ही सोचें।

3 gemini

ADVERTISEMENT

मिथुन – पार्टनर से करें खुलकर बात

रिश्तों में नयापन लाने के लिए आप आज पार्टनर का दिल बहलाने की कोशिश करेंगे लेकिन इसका कोई भी परिणाम नहीं निकलेगा। बेहतर रहेगा कि इस बारे में आप पार्टनर से खुलकर बात करें और उसकी मर्जी भी जानें।

4 cancer

कर्क – इतनी जल्दी न मानें हार

ADVERTISEMENT

आज आपका करियर सातवें आसमान पर रहेगा। आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं। अगर आपने कोई काम शुरू कर दिया है तो उसे बीच मंझधार में ना छोड़ें।

5 leo

सिंह – न कहना भी सीखें

समय आ गया है कि आप अपनी सेहत को लेकर कोई फैसला करें। आपकी लापरवाही ही आपकी जिंदगी के लिए खतरा बना सकती है। उन चीजों के लिए तुरंत सहमति न जताएं जिनकी वजह से आपको बाद में परेशानी होती है।

ADVERTISEMENT

6 virgo

कन्या – कर सकते हैं अपना ही नुकसान

पैसों को लेकर आज आप पूरे दिन टेंशन में रहेंगे। हो सकता कि टेंशन इतनी बढ़ जाए कि आप आवेश में आकर अपना नुकसान कर बैंठे। कुछ कामों में रुकावट आ सकती है। पहले से बने कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल भी होने के योग बन रहे हैं।

7 libra

ADVERTISEMENT

तुला – हर किसी से न बांटें अपना दर्द

आज आपको प्यार में सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है। कल के बारे में इतना मत सोचें। हर पल को जियें जैसे कि वो आखिरी हो। अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखें। हर किसी को अपनी कहानी सुनाने की जरूरत नहीं है।  

8 scorpio

वृश्चिक – बीत चुका समय वापस नहीं आएगा

ADVERTISEMENT

जो समय अपना करियर बनाने के लिए सबसे अच्छा है, उसे इधर-उधर के फालतू कामों में न गंवाएं। आप जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। आपके साथ सब ठीक ही होगा।

9 sagi

धनु – काम के साथ आराम भी है जरूरी

कामकाज ज्यादा बढ़ने की वजह से आज आपका मूड उखड़ा- उखड़ा सा रहेगा। भूख न लगने और नींद की कमी से कमजोरी भी हो सकती है। बेहतर रहेगा कि थोड़ा काम और थोड़ा आराम करें।

ADVERTISEMENT

10 capri

मकर – हो सकते हैं पैसे चोरी

कहते जब किसी का दिन बुरा हो तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट लेता है। कुछ ऐसा ही आपके साथ भी हो सकता है। पैसे संभालकर रखें, चोरी या खोने का डर रहेगा। समय आपके अनुकूल कम ही होगा। इसीलिए कोई नया काम आज शुरू न करें।

11 aquarius

ADVERTISEMENT

कुंभ – हर तरफ होगा आपका ही नाम

आज आपकी कोशिशें देखने लायक होंगी। आप कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे हर तरफ- तरफ आपका ही नाम सुनाई देगा। नई जिम्मेदारी या पद मिलने के भी योग बन रहे हैं। दोस्तों और परिवार वालों के साथ इस खुशी का जश्न मनाएं।

12 pisces

मीन – पैसा आयेगा तो जायेगा भी

ADVERTISEMENT

आज आप पुरानी बातों को भूल कर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। आपको किस्मत से धन लाभ भी हो सकता है। लेकिन ये जरूरी नहीं है कि जो आपको मिला है वो आपके पास टिका भी रहे। आप अपनी बेवकूफी से उसे गंवा भी सकते हैं, इसीलिए होशियार रहें।

इन्हें भी पढ़ें –

1. घर में इन 7 चीजों को रखने से होता है नुकसान ही नुकसान
2. इंटरव्यू में सफल होने के लिए जरूर ट्राई करें ये वास्तु टिप्स
3. मोटापा घटाना है तो खाना खाने से पहले पीएं ये ड्रिंक

26 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT