हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – दिन एक जैसे नहीं रहते कभी
जो होगा और जो हो रहा है वो आपके अच्छे के लिए ही है। खुद पर भरोसा करना होगा। हालात एक जैसे नहीं रहते। आज आप जिस चीज के खोने का अफसोस कर रहे हैं, कल वो खुद-ब-खुद आपको मिल जाएगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है।
वृषभ – एक गलती और कहानी खत्म
आज आपकी आंखों पर पड़ा गलतफहमी का पर्दा उठ जायेगा। लेकिन आपको रिएक्शन देने के लिए सही समय का इंतजार करना पड़ेगा। वरना बात हद से ज्यादा बिगड़ सकती है। आपको रिश्तों में सुधार करने की बहुत जरूरत है। अपनों पर भरोसा करना सीखिए।
मिथुन – झेलनी पड़ सकती है नाराजगी
आप अपनी बात पर जिद करेंगे, तो दूसरों से बहस या नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि अपने किसी काम को समय से पहले पूरा करने की चाह में दूसरों के लिए परेशानी पैदा न करें। बिजनेस में नए एग्रीमेंट करने से बचें।
कर्क – पेट में हो सकती है तकलीफ
आपने अपने आप से जो वादा किया है आज उसपर पानी फिर सकता है। इसीलिए अपने हाव- भाव पर जरा कंट्रोल रखें। स्ट्रीट फूड खाने से बचना होगा क्योंकि इससे आपको पेट में तकलीफ हो सकती है और तबियत ज्यादा भी बिगड़ सकती है।
सिंह – ऐसी गलती दोबारा मत करें
आज लगभग हर बात पर जरूरत से ज्यादा रिएक्शन देने से बचें। आपकी एक गलती आपको उस जगह वापस लाकर खड़ा कर देगा जहां से आपने इस मंजिल तक पहुंचने के लिए सफर शुरू किया था। बाकी लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा। पार्टनर आपकी भावना समझेगा।
कन्या – पड़ सकता है आज पछताना
आज अपने करियर को लेकर आप जो भी फैसला करने वाले हैं थोड़ा सोच-समझकर ही करें। जल्दबाजी में लिए गए फैसले के लिए आपको पछताना भी पड़ सकता है। कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है। इसीलिए लेन-देन के मामले में अलर्ट रहें।
तुला – साथी निभायेगा आपका साथ
आज आपको पैसे को लेकर टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आपका साथी आपके खर्चों को आधा-आधा बांट लेगा। सिर्फ यही नहीं आपको महंगे तोहफे या फिर कैश के रूप में भी गिफ्ट भी मिल सकते हैं।
वृश्चिक – आलस बनेगा परेशानी का कारण
आज आप किसी पुरानी बहस का हिस्सा बन सकते हैं। इससे आपके सोचे हुए काम पूरे होने में रुकावटें आ सकती हैं। काम पर ध्यान न देने से आपको परेशानी महसूस हो सकती है। आज मानसिक अशांति और तनाव के योग बन रहे हैं। इसलिए आप पूरे दिन थकान और आलस से परेशान हो सकते हैं।
धनु – कुछ कामों में रहना होगा सावधान
आज आपको पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है। कुछ कामों में सावधान रहना होगा। खासतौर पर मार्केटिंग या ब्रोकर्स के लिए काम में बार-बार परेशानियां आ सकती हैं। उस समय आपका लकी चार्म आपको सफलता दिला सकता है।
मकर – पार्टनर से ज्यादा उलझें नहीं
आज लव लाइफ के लिए दिन मिला-जुला हो सकता है। पार्टनर से मदद भी मिलेगी और कुछ मामलों में अनबन होने की भी संभावना है। बेहतर रहेगा कि दोनों लोग ऐसे मुद्दों पर ही बातें करें जिनसे बहस होने की आशंका कम हो।
कुंभ – स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है
आपको किसी ऐसे इंसान की मदद की जरूरत है जिससे आपकी बातचीत लंबे समय से बंद है। सोच-विचार में ज्यादा डूबे रहने से बचें। कोई छोटी बात भी आपकी परेशानी बढ़ा सकती है। और इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
मीन – नहीं चलेगी आज आपकी मर्जी
आज वर्कप्लेस पर मनमर्जी के काम करने की कोशिश करेंगे तो तनाव हो सकता है। कोशिश करें कि जो भी फैसला लें उसमें आपके बॉस और पूरी टीम की सहमति भी हो। पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें –
1. राशि के हिसाब से जानिए क्या है आपका लकी चार्म
2. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
3. राशि के अनुसार जानिए कौन-सा नंबर है आपके लिए लकी
4. इस राशि के लोग सेक्स में रखते हैं कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी